
आपके फोन में इस साल आएंगे ये नए इमोजी, इमोजीपीडिया ने रिलीज किया ड्राफ्ट
क्या है खबर?
बिना ढेर सारे शब्द टाइप किए, इमोजी की मदद से अपनी भावनाएं एकदूसरे तक पहुंचाना आसान हो गया है और चैटिंग के दौरान ढेरों इमोजी इस्तेमाल किए जाते हैं।
हर साल नए इमोजी अलग-अलग सेवाओं का हिस्सा बनते हैं और अब इमोजीपीडिया की ओर से नए इमोजीस का ड्राफ्ट शेयर किया गया है।
इस ड्राफ्ट से जुड़े इमोजी यूनिकोड कॉन्स्ट्रियम की सहमति मिलने के बाद एंड्रॉयड डिवाइसेज और आईफोन में चैटिंग और मेसेजिंग सेवाओं का हिस्सा बनाए जाएंगे।
ड्राफ्ट
शामिल किए गए कई कैटेगरीज के इमोजी
इमोजीपीडिया ने इस साल जिन इमोजीस को अपने ड्राफ्ट में शामिल किया है, उनमें शेकिंग फेस शामिल है।
इसका इस्तेमाल हैरानी दिखाने, किसी बात के जवाब में ना कहने या भूकंप का जिक्र करने पर किया जा सकेगा।
ग्रे, पिंक और हल्के नीले रंग के दिल वाले इमोजी भी इस साल मिल सकते हैं।
बता दें, नए इमोजी फूड एंड एनिमल के अलावा फूड एंड प्लांट्स और एनिमल/बर्ड कैटेगरी से जुड़े हैं।
वाई-फाई
वायरलेस कनेक्टिविटी से जुड़ा वाई-फाई इमोजी
ड्राफ्ट में सबसे हटकर एक वाई-फाई का इमोजी भी शामिल किया गया है, जो वायरलेस कनेक्टिविटी को दिखाएगा।
अब तक इमोजी फैन्स वाई-फाई या कनेक्टिविटी का जिक्र करने के लिए इसके विकल्प के तौर पर मोबाइल सिग्नल इमोजी इस्तेमाल कर रहे थे।
अब वाई-फाई का एक अलग इमोजी यूजर्स को दिखने लगेगा।
यह इमोजी टेक प्रोडक्ट्स (स्मार्टफोन, कैमरा) वाले इमोजीस के साथ या फिर सिंबल्स सेक्शन में मिल सकता है।
हाई-फाइव
एक-दूसरे से हाथ टकराकर हाई-फाइव देने वाले इमोजी
सकारात्मक ऊर्जा या फिर खुशी बांटने के लिए जिस तरह असल दुनिया में हाथ टकराकर हाई-फाइव दिया जाता है, वह विकल्प नए इमोजी के साथ मिलेगा।
ड्राफ्ट में लेफ्ट पुशिंग हैंड और राइट पुशिंग हैंड इमोजीस शामिल किए गए हैं, जिनसे वर्चुअल हाई-फाइव दिए जा सकेंगे।
अब तक विकल्प के तौर पर यूजर्स हाथ जोड़ने वाले इमोजी की मदद ले रहे थे।
बता दें, लिस्ट में शामिल यह इकलौता हैंड इमोजी है।
लिस्ट
इस साल लिस्ट में 31 इमोजी के सुझाव शामिल
इमोजीपीडिया की ओर से यूनिकोड कॉन्स्ट्रियम को इस साल 31 इमोजीस के सुझाव दिए गए हैं।
इनमें शेकिंग फेस, लाइट ब्लू हार्ट, ग्रे हार्ट, पिंक हार्ट, दाईं ओर पुश करता हुआ हाथ (पांच रंगों में), बाईं ओर पुश करता हुआ हाथ (पांच रंगों में), गधा, मूस, विंग, बत्तख, जेलीफिश शामिल हैं।
इनके अलावा अदरक, जलकुंभी, मटर की फली, फोल्डिंग हैंड फैन, हेयर पिक, माराकासी, बांसुरी, खंड और वाई-फाई को भी इन इमोजीस की लिस्ट में जगह मिली है।
सुझाव
इस साल दिए गए सबसे कम इमोजीस के सुझाव
खास बात है कि इस बार इमोजीपीडिया की ओर से केवल 31 इमोजीस के सुझाव दिए गए हैं।
एक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया कि इमोज 15.0 में केवल 31 नए इमोजी शामिल हैं, जबकि 2021 के इमोजी 14.0 में 112 सुझाव शामिल थे।
इसी तरह साल 2020 में इमोजी 13.0 और इमोजी 13.1 में क्रम से 117 और 217 इमोजीस के साथ कुल 334 इमोजीस के सुधाव यूनिकोड कॉन्स्ट्रियम को दिए गए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
यूनिकोड कॉन्सॉर्टियम लाता है नए इमोजी
यूनिकोड कॉन्सॉर्टियम नाम का एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन इंटरनेशनल बाइडायरेक्शनल एल्गोरिद्म फॉर लैंग्वेज (BEL) कोडिंग सिस्टम्स के डिवेलपमेंट और मेंटिनेंस को स्पॉन्सर करता है।
नए इमोजी और डिजाइन्स इसकी ओर से ही तय और मॉनीटर किए जाते हैं।
इसकी ओर से पुराने इमोजीस को हटाने और नए इमोजी शामिल करने का फैसला किया जाता है, जिन्हें सभी प्लेटफॉर्म्स का हिस्सा बनाया जाता है।
इस तरह अलग-अलग सेवाओं में यूजर्स को एक जैसे इमोजी मिलते हैं।