मोजिला फायरफॉक्स का नया फीचर फर्जी रिव्यू पर लगाएगा लगाम, जानें कैसे
मोजिला वर्तमान में अपने फायरफॉक्स ब्राउजर के लिए रिव्यू चेकर नामक एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को नकली प्रोडक्ट रिव्यू को पहचानने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। रिव्यू चेकर फीचर फेकस्पॉट द्वारा संचालित है, जिसका मोजिला ने इस साल मई में अधिग्रहीत किया था। यह भ्रामक रिव्यू की पहचान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग का उपयोग करता है।
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे रिव्यू चेकर फीचर
रिव्यू चेकर मूल रूप से प्रोडक्ट रिव्यू को उनकी विश्वसनीयता के आधार पर ग्रेड करता है। द वर्ज की रिपोर्ट की के अनुसार, कंपनी अभी अमेरिका में सीमित दर्शकों के साथ इस सुविधा का परीक्षण कर रही है। अमेजन, बेस्टबाय और वॉलमार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों के प्रोडक्ट पेज पर जाने पर यूजर्स ब्राउजर के URL बार में दिए प्राइज टैग बटन के जरिए रिव्यू चेकर फीचर तक पहुंच सकते हैं।
नवंबर में शुरू होने वाला है फीचर
आइकन पर क्लिक करने से प्रोडक्ट रिव्यू के बारे में जानकारी के साथ एक साइडबार दिखाई देता है। इसमें प्रोडक्ट की विश्वसनीयता ग्रेड और पांच स्टार जैसे अविश्वसनीय रिव्यू हटा दिए गए हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, यह सुविधा नवंबर में शुरू होने वाली है।
A से F तक होगी प्रोडक्ट की ग्रेडिंग
रिव्यू चेकर रिव्यू के बीच पैटर्न और समानता का पता लगा सकता है। इससे उन रिव्यू को चिन्हित किया जा सकेगा, जिनके भ्रामक या गलत होने की सबसे अधिक संभावना होगी। टूल प्रत्योक प्रोडक्ट रिव्यू के लिए A से F तक ग्रेड प्रदान करता है। ग्रेड A और B वाले रिव्यू को विश्वसनीय माना जाता है। C ग्रेड विश्वसनीय और अविश्वसनीय दोनों तरह के मिश्रित रिव्यू का इशारा करता है। ग्रेड D और F वाले रिव्यू अविश्वसनीय माने जाते हैं।
नहीं प्रभावित होगी ब्राउजर की स्पीड और परफॉर्मेंस
रिव्यू चेकर का यह ग्रेडिंग सिस्टम यूजर्स को प्रोडक्ट खरीदने के बारे में सोचते समय सही जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है। यूजर्स की गोपनीयता को सुरक्षित रखने के लिए रिव्यू चेकर ओब्लवियस HTTP (OHTTP) का उपयोग करता है। यह मोजिला को यूजर्स और उनके डिवाइसों को उनके द्वारा देखे जाने वाले प्रोडक्ट्स से लिक करने से रोकता है। इस फीचर को ऐसे डिजाइन किया गया है कि फीचर ब्राउजिंग स्पीड या ब्राउजर के परफॉर्मेंस को प्रभावित न करे।
विक्रेताओं और ग्राहकों के लिए बड़ी समस्या है फर्जी रिव्यू
फेक रिव्यू ऑनलाइन ऑनलाइन विक्रेताओं के साथ ही ग्राहकों के लिए लंबे समय से बड़ी समस्या हैं। कई कंपनियां और सेलर प्रोडक्ट क रेटिंग बढ़ाने के लिए गलत तरीके से रेटिंग बढ़ाते हैं। अमेजन पहले फर्जी मालूम पड़ने वाले हजारों रिव्यू को हटा चुकी है और कई लोगों के खिलाफ उसने कानूनी कार्रवाई भी की है। लगभग 2 साल पहले ब्रिटेन के एंटीट्रस्ट रेगुलेटर ने इस तरह के फर्जी रिव्यू से जुड़े मामले की जांच भी शुरू की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
फेकस्पॉट पहले से ही अपनी वेबसाइट, गूगल क्रोम और सफारी जैसे ब्राउजरों के लिए एक्सटेंशन के जरिए काम करता है। इसके अलावा यह iOS और एंड्रॉयड ऐप्स के जरिए रिव्यू चेकिंग सर्विस प्रदान करना जारी रखे हुए है।