इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाद AI और सेमीकंडक्टर सेक्टर में कदम रख रहे भाविश अग्रवाल- रिपोर्ट
कैब कंपनी ओला और इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल एक नए क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, अग्रवाल ने हाल ही में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप स्थापित किया है। इस स्टार्टअप के जरिए अग्रवाल लैंग्वेज मॉडल को विकसित करना चाहते हैं। अग्रवाल नए स्टार्टअप के लिए के लिए लगभग 411.48 करोड़ रुपये फंड जुटाने के लिए बातचीत भी कर रहे हैं।
सेमीकंडक्टर फर्म भी स्थापित करना चाहते हैं भाविश अग्रवाल
AI स्टार्टअप के साथ-साथ अग्रवाल एक सेमीकंडक्टर डिजाइन फर्म स्थापित करने की भी योजना बना रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सेमीकंडक्टर डिजाइन फर्म नए AI स्टार्टअप का हिस्सा होगी या नहीं। बता दें, ओला भारतीय कैब बाजार में अग्रणी है। सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक ने भी पिछले डेढ़ साल में लगभग 2.50 लाख वाहनों की बिक्री के साथ भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में अग्रणी स्थान हासिल कर लिया है।