
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक
क्या है खबर?
ओप्पो भारतीय बाजार में 12 अक्टूबर को अपना फ्लिप डिजाइन वाला स्मार्टफोन फाइंड N3 फ्लिप लॉन्च करेगी। इसे सबसे पहले चीन में अगस्त में पेश किया गया था।
इस फोन की लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आई है। एक टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन की डीलर कीमत 89,622 रुपये होगी।
जान लेते हैं कि यह ग्राहकों को कितने में उपलब्ध होगा और इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे।
ऑनलाइन
94,999 रुपये हो सकती है कीमत
ओप्पो फाइंड N3 की ऑनलाइन लीक हुई कीमत के मुताबिक, यह ग्राहकों को 1 लाख रुपये की कीमत के अंदर उपलब्ध होगा।
अभिषेक यादव नाम के टिप्स्टर के मुताबिक, स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 94,999 रुपये होगी।
इस कीमत में इसे लॉन्च किया जाता है तो ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप 5 की तुलना में अधिक बजट फ्रैंडली होगा। गैलेक्सी फ्लिप 5 की कीमत 99,999 रुपये है।
फीचर
डिस्प्ले और प्रोसेसर
फाइंड N3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल HD+ रेज्योल्यूशन वाली 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक की ब्राइटनेस दी जाएगी।
यह फोन 6.8 इंच की फोल्डेबल एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 3.26 इंच की कवर स्क्रीन दी जाएगी।
फोन में डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर दिया गया है और यह 16 GB LPDDR5X रैम से लैस है। यह IPX4 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग और स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।
कैमरा
कैमरा, बैटरी और चार्जिंग
कैमरा की बात करें तो फाइंड N3 फ्लिप ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 मुख्य कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एक 32 मेगापिक्सल का IMX709 टेलीफोटो लेंस और दूसरा 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX581 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।
इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फाइंड N3 4,330mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी फीचर
सेफ्टी के लिए इसमें साइड-माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन क्रीम गोल्ड और स्लीक ब्लैक 2 कलर विकल्पों में उपलब्ध होगा।
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह डुअल सिम और 5G के अलावा GPS, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, टाइप-C पोर्ट के साथ आता है।
इसका वजन 198 ग्राम है और मोटाई 7.79 मिलीमीटर है।
भारत में इसका आधिकारिक लॉन्च 12 अक्टूबर को शाम 7 बजे होगा और यूट्यूब पर इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
पोल