एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल क्रोम में मिला बिल्ट-इन स्क्रीनशॉट टूल और एडिटर
गूगल क्रोम ब्राउजर में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और नया अपडेट ऐप के एंड्रॉयड वर्जन से जुड़ा है। एंड्रॉयड डिवाइसेज पर गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी लगातार नए फीचर्स टेस्ट करती रहती है और कुछ नए टूल्स इसमें शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी नए एडिटर ऑप्शन के साथ एक बिल्ट-इन स्क्रीनशॉट टूल शामिल करने जा रही है।
ले पाएंगे वेबपेज के स्क्रीनशॉट्स
विवाल्डी (Vivaldi) जैसे कई मोबाइल ब्राउजर्स में यूजर्स को बिल्ट-इन स्क्रीनशॉट टूल मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी वेबपेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इस तरह उन्हें एड्रेस बार क्रॉप करने या दूसरे सिस्टम एलिमेंट्स को फ्रेम से हटाने की जरूरत नहीं पड़ती। यानी कि अगर आप फटाफट केवल वेबपेज का कंटेंट किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं तो नया टूल उनके काम आ सकता है। अब गूगल क्रोम में भी ऐसा विकल्प यूजर्स को मिलेगा।
सामने आया फीचर का स्क्रीनशॉट
9to5Google की रिपोर्ट में सामने आया है कि नया फीचर स्क्रीनशॉट टूल पिछले साल गूगल क्रोम 85 वर्जन में शामिल किए गए शेयरिंग मेन्यू का हिस्सा बनाया जाएगा। गूगल क्रोम फॉर एंड्रॉयड के वर्जन 91 में मिलने वाले नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि वेबपेज के साथ एड्रेस बार भी स्क्रीनशॉट में कैप्चर की जाती है। नया ऑप्शन शेयर मेन्यू में मिलने वाले 'कॉपी लिंक, सेंड टू डिवाइसेज और प्रिंट' के साथ मिलेगा।
शेयरिंग से पहले एडिटिंग का विकल्प भी
रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राउजर नए टूल के साथ ना सिर्फ स्क्रीनशॉट ले सकेंगे बल्कि उन्हें एडिट भी कर पाएंगे। नए टूल से स्क्रीनशॉट कैप्चर करने के बाद बिना क्रोम ब्राउजर से बाहर निकले यूजर्स इसे क्रॉप या एडिट कर सकेंगे। यानी कि बिल्ट-इन फीचर होने के चलते स्क्रीनशॉट में कुछ मार्क करने या बदलाव करने के लिए यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना होगा।
ऐसे काम करेंगे नए टूल्स
स्क्रीनशॉट कैप्चर करने के बाद यूजर्स को तीन बटन्स स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे, जो क्रॉप, टेक्स्ट और ड्रॉ होंगे। पेज का जरूरी हिस्सा क्रॉप करने के बाद यूजर्स उसके किसी हिस्से पर डूडल कर किसी एलिमेंट को हाइलाइट कर सकेंगे और जरूरत होने पर उसमें टेक्स्ट भी ऐड कर सकेंगे। एडिटिंग खत्म करने के बाद 'नेक्स्ट' बटन पर टैप करना होगा, जहां यूजर्स को इमेज सेव या डिलीट करने का विकल्प दिया जाएगा।
इस तरह मिलेगा नया फीचर
गूगल क्रोम ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद आपको chrome://flags/#chrome-share-screenshot पर जाना होगा और ब्राउजर रीस्टार्ट करना होगा। इसके बाद उन्हें नया विकल्प शेयरिंग मेन्यू में दिखने लगेगा और वे इसे इस्तेमाल कर पाएंगे।