FBI की टॉप-10 वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हुई 'मिसिंग क्रिप्टोक्वीन' कौन है?
अमेरिकी एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) की ओर से रूजो इग्नातोवा को टॉप-10 मोस्ड वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है। 'मिसिंग क्रिप्टोक्वीन' नाम से कुख्यात रूजो वनकॉइन नाम के एक क्रिप्टोकरेंसी स्कैम के मामले में आरोपी है और फरार चल रही है। रूजो पर दुनियाभर के लाखों निवेशकों के साथ कुल चार अरब डॉलर (करीब 315 अरब रुपये) की रकम का फ्रॉड करने का आरोप है। आइए इस मिसिंग क्रिप्टोक्वीन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
साल 2017 से गायब है मिसिंग क्रिप्टोक्वीन
रूजा इग्नातोवा बुल्गेरिया से है और साल 2017 से गायब चल रही है। मिसिंग क्रिप्टोक्वीन के फ्रॉड की शुरुआत वनकॉइन लिमिटेड कंपनी के साथ हुई, जो निवेशकों को वनकॉइन नाम की एक 'सेल्फ डिस्क्राइब्ड' क्रिप्टोकरेंसी बेचती थी। FBI वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इग्नातोवा बुल्गेरिया की कंपनी वनकॉइन लिमिटेड की फाउंडर थी, जिस कंपनी ने एक कथित क्रिप्टोकरेंसी की मार्केटिंग की। निवेशकों को इस क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के लिए फंसाने के मकसद से झूठे दावे किए गए।
निवेश के नाम पर फंसाए जा रहे थे लोग
FBI की मानें तो वनकॉइन में निवेश के लिए लोगों से झूठे दावे किए गए और उन्हें बड़े रिटर्न्स का लालच दिया गया। आरोप है कि इग्नातोवा ने विक्टिम्स से वनकॉइन अकाउंट में फंड्स ट्रांसफर करने को कहा और उन्हें वनकॉइन पैकेजेस खरीदने की सलाह दी गई। निवेशकों ने इसके लिए वायर ट्रांसफर्स सेंड किए और माना जाता है कि वनकॉइन को चार अरब डॉलर से ज्यादा की रकम जुटाने में सफलता मिली।
जानकारी देने पर एक लाख डॉलर का इनाम
एजेंसी ने रूजा की गिरफ्तारी में मदद करने वाली कोई भी जानकारी देने पर एक लाख डॉलर (करीब 79 लाख रुपये) का इनाम देने की घोषणा की है। FBI के मुताबिक, माना जा रहा है कि वह हथियारबंद बॉडीगार्ड्स के साथ यात्रा करती है या फिर उसने प्लास्टिक सर्जरी या ऐसे तरीकों से पहचान बदलने की कोशिश की है। माना जा रहा है कि वह जर्मन पासपोर्ट पर UAE, बुल्गेरिया, जर्मनी, रूस, ग्रीस और ईस्टर्न यूरोप जा सकती है।
नजदीकी FBI ऑफिस में जानकारी देने के निर्देश
सुरक्षा एजेंसी ने मिसिंग क्रिप्टोक्वीन से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलने की स्थिति में लोगों से स्थानीय FBI ऑफिस या फिर नजदीजी अमेरिकी दूतावास में जानकारी देने को कहा है। मोस्ट वॉन्टेड लिस्टिंग में बताया गया है कि रूजा के खिलाफ वायर फ्रॉड करने की साजिश रचने, वायर फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचने, सुरक्षा फ्रॉड की साजिश करने और सुरक्षा फ्रॉड को अंजाम देने से जुड़े मामले दर्ज किए गए हैं।
गेनबिटकॉइन है भारत का सबसे बड़ा क्रिप्टो स्कैम
भारत का सबसे बड़ा क्रिप्टो स्कैम गेनबिटकॉइन (GainBitcoin) साल 2015 में पोंजी स्कीम के तौर पर शुरू हुआ था, जिसने निवेशकों से 10 गुना मंथली रिटर्न का वादा किया था। स्कैम के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज ने यह स्कैम बिटकॉइन-आधारित निवेश स्कीम के तौर पर शुरू किया था, जिसमें निवेशकों के एक लाख करोड़ रुपये डूब गए। इस स्कैम से जुड़ी 40 से ज्यादा FIRs दर्ज की गई हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 13 FIRs महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्रिप्टोकरेंसी टोकन्स में निवेश बढ़ने के बाद रगपुल स्कैम्स भी चर्चा में आए हैं। इन स्कैम्स में ऑनलाइन कंपनी असेट्स या टोकन्स के साथ गायब हो जाती है, इसलिए निवेश से पहले कंपनी का बैकग्राउंड चेक बेहद जरूरी है।