चोरी-छिपे आपका फेसबुक पासवर्ड चुरा सकती हैं ये ऐप्स, कंपनी ने दी जानकारी
क्या है खबर?
गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स उपलब्ध हैं, जो किसी काम के नहीं है। यह आपको फोटो एडिटर, मोबाइल गेम्स या VPN सेवाओं के रूप में मिलते हैं।
इनमें से ज्यादातर ऐप्स फेसबुक के जरिए लॉग-इन मांगती हैं, जो आपको हानि पहुंचा सकता है।
इन ऐप्स के बारे में लगभग दस लाख यूजर्स को मेटा कंपनी सूचित कर रही है। कंपनी ने करीब 400 ऐप्स की पहचान की है, जो यूजर्स की लॉग-इन जानकारी चुराते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
फर्जी ऐप्स यूजर्स को पहुंचा सकते हैं हानि
व्यक्तिगत जानकारी के अलावा फेसबुक पर अब बिजनेस संबंधित भी जानकारी शामिल होती है, जो किसी के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।
ऐसे में अगर आपका फेसबुक पासवर्ड चोरी हो गया तो यह बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है।
अगर आप भी इस तरह के ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तत्काल उन्हें अपने फोन से अनइंस्टॉल कर दें।
फिलहाल, मेटा की सूची के आधार पर गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर ने ऐप्स को हटा दिया है।
मैलिशियस ऐप्स
मैलिशियस ऐप्स में सबसे ज्यादा फोटो एडिटर ऐप्स शामिल
मेटा ने पासवर्ड चुराने वाले ऐप्स की पहचान की है जो खुद को फोटो एडिटर, मोबाइल गेम्स और VPN सेवाओं के रूप में प्ले स्टोर पर पेश करते हैं।
इन 400 में से 42.6 फीसदी फोटो एडिटर, 15.6 फीसदी बिजनेस ऐप, 14.1 फीसदी फोन यूटिलिटी ऐप, 11.7 फीसदी ऐप गेमिंग संबंधित, 11.7 फीसदी VPN टूल और 4.4 फीसदी ऐप लाइफस्टाइल से जुड़े हैं।
यह सभी ऐप्स ऐपल प्ले स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर पाए गए हैं।
जानकारी
कैसे काम करते हैं नकली ऐप्स?
मेटा के मुताबिक, पासवर्ड चोरी करने वाले ऐप्स वैध ऐप्स की तरह दिखने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं, ये ऐप्स यूजर्स को लुभाने के लिए निगेटिव रिव्यू को छिपा देते हैं, ताकि ऐप का फीडबैक अच्छा दिखे।
ये ऐप्स यूजर्स से फीचर्स को यूज करने के लिए फेसबुक अकाउंट से लॉग-इन करने को कहते हैं। जैसे ही कोई यूजर फेसबुक से लॉग-इन करता है, ऐप्स उसके यूजरनेम और पासवार्ड चोरी कर लेते हैं।
जानकारी
फेसबुक अकाउंट लॉग-इन की डिमांड करने वाले ऐप्स को हटाने की सलाह
मेटा ने यूजर्स से उन ऐप्स से सावधान रहने के लिए कहा है कि जो लॉग-इन के दौरान फेसबुक अकाउंट से लॉग-इन की डिमांड करते हैं। ऐसे में इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि यह ऐप आपका पासवर्ड को चुरा लेगा।
एहतियात
पासवर्ड चोरी करने वालों से खुद को कैसे बचाएं?
किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी डाउनलोड संख्या, रेटिंग और उसके पब्लिशर की जांच जरूर करनी चाहिए। जांच के दौरान निगेटिव रिव्यू पर ध्यान जरूर दें।
अगर ऐप अपने वादे के मुताबिक काम नहीं कर रहा है तो उसे तुरंत हटा दें।
अगर आपको लगता है कि आपने कोई मैलिशियस ऐप डाउनलोड किया है तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल दें। इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन कर लेना चाहिए।
जानकारी
कहीं आपका फोन असुरक्षित तो नहीं?
आपको हमेशा आधिकारिक ऐप स्टोर से भरोसेमंद ऐप्स ही इंस्टॉल करने चाहिए। अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपका डिवाइस सुरक्षित है या नहीं तो मालवेयरबाइट्स, सोफोस मोबाइल या एंटीवायरस टूल्स की मदद ले सकते हैं।