Page Loader
ऐप स्टोर में पहले से ज्यादा विज्ञापन दिखाएगी ऐपल, टुडे टैब में भी दिखेंगे एडवर्ट्स
ऐपल ऐप स्टोर में पहले के मुकाबले ज्यादा विज्ञापन दिखेंगे।

ऐप स्टोर में पहले से ज्यादा विज्ञापन दिखाएगी ऐपल, टुडे टैब में भी दिखेंगे एडवर्ट्स

Jul 31, 2022
03:44 pm

क्या है खबर?

अगर आप ऐपल आईफोन यूजर हैं तो जानते होंगे कि कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐप स्टोर में विज्ञापन दिखाती है। हालांकि, अब तक इन विज्ञापनों को सर्च टैब और सर्च रिजल्ट्स तक ही सीमित रखा गया था। इसमें बदलाव करते हुए ऐपल ऐप स्टोर के दूसरे सेक्शंस में भी विज्ञापन दिखाने की शुरुआत कर रही है। ये विज्ञापन दूसरी ऐप्स से अलग देखे जा सकेंगे और इनके नीचे 'Ad' लेबल भी दिया जाएगा।

रिपोर्ट

ऐप स्टोर में कई जगह दिखेंगे विज्ञापन

कई सोर्सेज ने बताया है कि ऐपल जल्द ऐप स्टोर में और भी विज्ञापन दिखाना शुरू कर देगी। रिपोर्ट्स की मानें तो दो नए ऐड प्लेसमेंट्स तय किए गए हैं, जिनके चलते ऐपल डिवाइस यूजर्स को ऐप स्टोर के टुडे टैब में और इंडिविजुअल पेजेस पर विज्ञापन दिखने लगेंगे। सर्च बार और सर्च रिजल्ट्स की तरह ही ये विज्ञापन अलग रंग में दिखाई देंगे और इन्हें बाकी ऐप्स से अलग रखा जाएगा।

लेबल

हल्के नीले रंग में दिखाए जाएंगे विज्ञापन

ऐप स्टोर में दिखने वाले विज्ञापन हल्के नीले रंग में हाइलाइट होंगे और इनपर 'Ad' लिखा नजर आएगा। टुडे टैब में यूजर्स को सीधे विज्ञापन दिखाए जाएंगे, वहीं इंडिविजुअल पेजेस पर इन्हें 'यू माइट ऑलसो लाइक' सेक्शन मे अलग से दिखाया जाएगा। खास बात यह है कि यूजर्स को वे विज्ञापन नहीं दिखेंगे, जो कंपनियां दिखाना चाहती हैं। बल्कि ये विज्ञापन यूजर की पसंद और ऐप-स्टोर अप्रूव्ड पेजेस से जुड़े होंगे, जिसके स्पैम की संभावना कम हो जाएगी।

मौका

डिवेलपर्स को मिलेगा यूजरबेस बढ़ाने का मौका

टेक कंपनी ने कहा है, "ऐपल सर्च ऐड्स की मदद से हर तरह के डिवेलपर्स को उनका बिजनेस बढ़ाने का मौका मिलता है।" ऐपल ने कहा, "हमारे दूसरे ऐड प्लेसमेंट्स की तरह ही नए ऐड प्लेसमेंट्स भी इसी की कोशिश करेंगे और इनमें केवल ऐप स्टोर पेज से अप्रूव होने वाला कंटेंट ही दिखेगा। साथ ही हमने प्राइवेसी से जुड़े कड़े स्टैंडर्ड्स भी तय किए हैं।" ये बदलाव यूजर्स को अगले कुछ सप्ताह में दिखने लगेंगे।

इकोसिस्टम

केवल ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प

ऐपल यूजर्स को केवल ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है और वे ऐप्स की साइडलोडिंग नहीं कर सकते। इस तरह ऐपल का इकोसिस्टम क्लोज है और इसका फायदा डाटा प्राइवेसी और सुरक्षा जैसे मामलों में मिलता है। वहीं, एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर के अलावा थर्ड-पार्टी स्टोर्स और वेबसाइट्स से ऐप्स डाउनलोड करने और APK इंस्टॉलेशन का विकल्प भी मिलता है। आईफोन में APK इंस्टॉल करने जैसा विकल्प नहीं मिलता।

फायदा

एंड्रॉयड के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है iOS

ऐपल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। बीते दिनों ऐपल ने दावा किया है कि एंड्रॉयड इकोसिस्टम में iOS के मुकाबले 50 गुना ज्यादा मालवेयर मौजूद हैं। यही वजह है कि ऐपल एंड्रॉयड की तरह यूजर्स को कहीं से भी ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प नहीं देना चाहती। हालांकि, इस वजह से कंपनी को आलोचना का सामना करना पड़ता है कि वह यूजर्स के अनुभव पर नियंत्रण बनाए रखना चाहती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ऐपल ने साल 2016 की शुरुआत में यूजर्स को ऐप स्टोर में विज्ञापन दिखाने की शुरुआत की थी। आपको बता दें, पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशंस के नाम पर ये विज्ञापन और सुझाव दिखाकर ऐपल अतिरिक्त कमाई कर पाती है।