Page Loader
व्हाट्सऐप में स्टिकर्स के लिए नया कीबोर्ड शॉर्टकट, बीटा यूजर्स को दिखा फीचर

व्हाट्सऐप में स्टिकर्स के लिए नया कीबोर्ड शॉर्टकट, बीटा यूजर्स को दिखा फीचर

Jun 02, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और सभी यूजर्स तक कोई अपडेट पहुंचने से पहले उसे बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जाता है। फेसबुक फैमिली की मेसेजिंग सेवा इन दिनों स्टिकर्स से जुड़ा कीबोर्ड शॉर्टकट टेस्ट कर रही है। फिलहाल यूजर्स को ऐप की चैट विंडो में इमोजी आइकन पर टैप करने के बाद स्टिकर्स भेजने का विकल्प दिखता है और नए बदलाव के बाद चैट के दौरान स्टिकर्स भेजना आसान हो जाएगा।

रिपोर्ट

टाइप करते ही दिखेगा नया फीचर

व्हाट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर के बारे में बताया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लेटेस्ट 2.21.12.1 वर्जन इस्तेमाल कर रहे व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स को कीबोर्ड स्टिकर्स शॉर्टकट मिल रहा है। यूजर्स को व्हाट्सऐप चैट बार में कोई कीवर्ड या इमोजी टाइप करने पर नया फीचर दिख जाता है। इमोजी बटन प्रेस करने के बाद यूजर्स कीबोर्ड्स की मदद से भी स्टिकर्स चुन सकते हैं।

लिमिट्स

थर्ड पार्टी स्टिकर पैक्स को नहीं मिलेगा सपोर्ट

व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में दिया गया नया फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है, इसलिए इसकी कुछ लिमिट्स भी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर फिलहाल थर्ड-पार्टी स्टिकर पैक्स को सपोर्ट नहीं करता है। अगर थर्ड पार्टी स्टिकर्स पैक के लिए नए इस फीचर का सपोर्ट चाहिए तो क्रिएटर्स को स्टिकर मेकर स्टूडियो की मदद से अपना पैक अपडेट करना होगा। इसके अलावा अपने स्टिकर पैक्स से जुड़े इमोजी स्टिकर्स के साथ लिंक करने पड़ेंगे।

स्टिकर सर्च

मूड के हिसाब से स्टिकर सर्च करने का विकल्प

स्टेबल अपडेट में व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड और iOS दोनों पर यूजर्स को नया 'स्टिकर सर्च' फीचर बीते महीनों में दिया है। दुनियाभर के सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जा रहे इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने मूड के हिसाब से सही स्टिकर सर्च और सेंड कर पाएंगे। इससे पहले ऐप पर मिलने वाले स्टिकर पैक्स में से सही इमोशन वाला स्टिकर चुनने के लिए यूजर्स को स्क्रॉल करना पड़ता था।

IT रूल्स

व्हाट्सऐप ने नियुक्त किया ग्रीविएंस ऑफिसर

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने सरकार की ओर से पिछले महीने प्रभाव में लाए गए IT रूल्स, 2021 लागू कर दिए हैं। इन नियमों के हिसाब से व्हाट्सऐप ने भारत में ग्रीविएंस ऑफिसर की पोजीशन परेश बी लाल को सौंपी है। आधिकारिक वेबसाइट पर फेसबुक की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप ने कहा है कि अब यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी तरह की दिक्कत और शिकायत का निपटारा करने के लिए नए ग्रीविएंस ऑफिसर से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

प्राइवेसी

सरकार के खिलाफ कोर्ट गया व्हाट्सऐप

नए IT रूल्स, 2021 में किसी मेसेज के 'फर्स्ट ओरिजनेटर' को ट्रैक करने की मांग की गई है। व्हाट्सऐप जैसे कई प्लेटफॉर्म्स यूजर्स को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन देते हैं, यानी कि सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई मेसेज नहीं पढ़ सकता। नए नियम लागू करने ओर ओरिजनल मेसेज भेजने वाले का पता लगाने के लिए इसे खत्म करना होगा। एनक्रिप्शन पर व्हाट्सऐप सरकार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंच गया है और बदलावों को चुनौती दे रहा है।