इन्फ्लुएंसर्स के लिए इंस्टाग्राम पर कमाई करना होगा आसान, मिलेगा नया टूल
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम की मदद से शॉपिंग करने वाले तेजी से बढ़े हैं और यह ऐप क्रिएटर्स को कमाई के ढेरों मौके देती है। फेसबुक इंक. के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म अब कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए उनकी डिजिटल शॉप्स शुरू करने का काम आसान बनाने जा रहा है। अपनी डिजिटल शॉप पर इनफ्लुएंसर्स खुद के प्रोडक्ट्स की सेल कर सकते हैं और उनकी लिस्टिंग करना आसान होता है।
जुकरबर्ग ने दी नए टूल की जानकारी
मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि द मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया स्थित कंपनी इन दिनों एक नए एफिलिएटेड टूल की टेस्टिंग कर रही है। इस टूल की मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स को प्रोडक्ट प्रमोशन के बदले भुगतान किया जा सकेगा। इस फीचर के साथ इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को उन प्रोडक्ट्स की बिक्री के बदले कमीशन मिलेगा, जिन्हें उन्होंने अपने फॉलोअर्स के बीच प्रमोट किया था। उन्होंने बताया कि ब्रैंड्स खुद अपने कमीशन रेट्स तय करेंगे।
स्नैपचैट और टिक-टॉक से टक्कर
फेसबुक और इंस्टाग्राम की ओर से की गई घोषणा नए मॉनिटाइजेशन टूल्स के साथ क्रिएटर्स को लुभाने की कोशिश है। दरअसल, इंस्टाग्राम के शॉपिंग फीचर को स्नैपचैट और टिक-टॉक से टक्कर मिल रही है, जो क्रिएटर्स को कमाई के विकल्प दे रहे हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान फेसबुक ने छोटे बिजनेसेज और क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम से जोड़ने के लिए अपनी ई-कॉमर्स ऑफरिंग को पुश किया है और ढेरों नए फीचर्स लेकर आई है।
इंस्टाग्राम पर कमाई के लिए ड्रॉप्स फीचर
बीते दिनों इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नया ड्रॉप्स फीचर इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स नए प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स लेटेस्ट या लिमिटेड रिलीज प्रोडक्ट्स खरीद पाएंगे। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को ड्रॉप्स में अपकमिंग प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी, हालांकि इसके लिए उन्हें साइन-अप करना होगा। ड्रॉप्स फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप के शॉपिंग टैब में दिया गया है।
दिखेंगे रील्स और लाइव वीडियोज के इनसाइट्स
फोटो शेयरिंग ऐप रील्स और इंस्टाग्राम लाइव वीडियोज के लिए इनसाइट्स विकल्प भी लेकर आई है। नए अपडेट के बाद क्रिएटर्स और बिजनेस बेहतर ढंग से समझ पाएंगे कि इंस्टाग्राम पर उनकी ओर से शेयर किया गया कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है। अपडेट के बाद क्रिएटर्स और बिजनेसेज को उनके कंटेंट की रीच और परफॉर्मेंस से जुड़ा पूरा चार्ट दिखाया जाएगा। नए टूल्स में प्लेज, अकाउंट रीच्ड, लाइक्स, कॉमेंट्स, सेव्स और शेयर्स फॉर रील्स जैसे एडवांस्ड मीट्रिक्स दिखाए जाएंगे।
व्हाट्सऐप लॉगिन में मदद करेगी इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम जल्द अपने यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) से जुड़ा नया फीचर दे सकती है। नए फीचर के साथ इंस्टाग्राम में लॉगिन करते वक्त यूजर्स व्हाट्सऐप मेसेंजर या फिर व्हाट्सऐप बिजनेस में ऑथेंटिकेशन कोड भेज पाएंगे। अब तक यूजर्स को केवल उनके फोन नंबर पर यह कोड SMS के जरिए भेजने का विकल्प मिलता है। यह विकल्प एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मिल सकता है और इसके स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं।