
कोविड रिलीफ फंड जुटाने के लिए अरिजीत सिंह करेंगे वर्चुअल संगीत कार्यक्रम
क्या है खबर?
देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इससे मनोरंजन जगत भी प्रभावित हुआ है। इसके बावजूद फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार मदद के लिए सामने आए हैं।
अब मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। अब अरिजीत कोरोना काल में ग्रामीण लोगों की मदद करने के लिए फंड इकट्ठा करेंगे।
उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर बताया है कि वह फंड जुटाने के लिए वर्चुअल संगीत कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।
जानकारी
अरिजीत ने वीडियो शेयर करके दी जानकारी
अरिजीत ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर करके बताया कि वह ग्रामीण लोगों की मदद करना चाहते हैं।
उन्होंने वीडियो में कहा, "नमस्ते, मैं अरिजीत सिंह। मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं। कोशिश है कि संक्रमण ज्यादा नहीं फैले। गांव में किसी प्रकार के टेस्ट कराने की कोई व्यवस्था नहीं है। एक सोच दिमाग में आया कि फंड रेज करके गांव के हॉस्पिटल और लोगों की मदद की जाए। मैं इसके लिए एक ऑनलाइन संगीत समारोह करूंगा।"
सूचना
फेसबुक पर 6 जून को वर्चुअल संगीत कार्यक्रम करेंगे अरिजीत
उन्होंने अपने फैंस से फंड जुटाने में मदद करने और डोनेट करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि फंड जमा करके वह ग्रामीण भारत के अस्पतालों में MRI, CT स्कैन जैसी टेस्टिंग उपकरणों की व्यवस्था करना चाहते हैं।
इस वर्चुअल संगीत कार्यक्रम का आयोजन अरिजीत के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 6 जून की शाम 8 बजे किया जाएगा। अरिजीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
फेसबुक पोस्ट
यहां देखें वीडियो
जानकारी
हाल में अरिजीत की मां का हुआ था निधन
पिछले महीने ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अरिजीत की मां का कोलकाता में निधन हो गया था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
अरिजीत की मां के अस्पताल में भर्ती होने की खबर को सबसे पहले अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी ने कंफर्म किया था।
स्वास्तिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अरिजीत की मां के लिए मदद की गुहार लगाई थी।
करियर
'आशिकी 2' के गाने 'तुम ही हो' के बाद मिली थी शोहरत
अरिजीत फिल्म 'आशिकी 2' के गाने 'तुम ही हो' को गाने के बाद लाइम लाइट में आ गए थे। अरिजीत का पहला प्लेबैक प्रोजेक्ट था 'मर्डर 2' का गाना 'फिर मोहब्बत'।
इसके बाद उन्होंने फिल्म 'एजेंट विनोद' के गाने 'राबता' को गाया था। इसके अलावा उन्होंने शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज पर फिल्माए गए गाने 'मैं रंग शरबतों का' को भी अपनी आवाज दी है।
उन्होंने फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में 'कश्मीर मैं तू कन्याकुमारी' को गाया है।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना वायरस के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,20,529 नए मामले सामने आए और 3,380 मरीजों की मौत हुई।
देश में कुछ दिनों से हालात सुधर रहे हैं और कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 15,55,248 रह गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 14,152 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 289 मरीजों की मौत हुई।