
नया फीचर टेस्ट कर रहा है व्हाट्सऐप, बढ़ाएगा डिसअपियरिंग मेसेजेस की लिमिट
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने बीटा यूजर्स के साथ कई नए फीचर्स टेस्ट कर रहा है, जो अगले कुछ महीनों में रिलीज हो सकते हैं।
फेसबुक की ओनरशिप वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर की लिमिट में बदलाव कर सकता है।
इस बदलाव के बाद डिसअपियरिंग मेसेजेस 90 दिन के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
आप जानते होंगे, अभी इस फीचर के साथ भेजे गए मेसेजेस सात दिन बाद अपने आप डिलीट होते हैं।
फीचर
पिछले साल मिला डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर
व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐप में पिछले साल डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर दिया गया था।
इस फीचर की मदद से यूजर्स की ओर से भेजे गए मेसेजेस सात दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं।
व्हाट्सऐप फीचर्स और अपडेट्स मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि मेसेजिंग ऐप यह लिमिट सात दिन से बढ़ाकर 90 दिन कर सकती है और इस बदलाव की टेस्टिंग कर रही है।
विकल्प
खुद नई लिमिट चुन पाएंगे यूजर्स
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए डिसपियरिंग मेसेजेस की लिमिट बढ़ाकर 90 दिन करने के बजाय ऐप यूजर्स को विकल्प देगी।
यानी कि यूजर्स सात दिन और 90 दिन में से किसी एक लिमिट को अपनी पसंद या जरूरत के हिसाब से चुन पाएंगे।
इतना वक्त बीतने के बाद भेजे गए मेसेजेस अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
हालांकि, डिसअपियरिंग मेसेज का मकसद यही है कि मेसेजेस ऐप में लंबे वक्त के लिए सेव ना रहें।
फायदा
नई लिमिट का इस तरह होगा फायदा
पिछले साल नवंबर में डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर मिला तो यूजर्स को सात दिन बाद मेसेज डिलीट होने का विकल्प दिया गया।
एक बार देखे जाने के बाद फोटो-वीडियो डिलीट करने वाला फीचर 'व्यू वन्स' भी हाल ही में रोलआउट किया गया है।
90 दिन की लिमिट उन यूजर्स के काम की होगी, जो अपने डिवाइस का ज्यादा स्टोरेज इस्तेमाल नहीं करना चाहते।
पुराने मेसेजेस डिलीट होने के चलते उनके लोकल बैकअप का साइज भी कम हो जाएगा।
टेस्टिंग
केवल एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के साथ टेस्टिंग
नई 90 दिन की डिसअपियरिंग मेसेजेस लिमिट व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट कर रहा है।
अगले कुछ सप्ताह या महीनों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
इसकी टेस्टिंग अभी एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के साथ ही की जा रही है और यह बाद में अन्य बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है।
पहले भी व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाने के बाद उन्हें अन्य ऐप का हिस्सा बनाता रहा है।