व्हाट्सऐप में मिलेगा फेसटाइम जैसा कॉलिंग इंटरफेस, iOS वर्जन से शुरुआत
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने आईफोन यूजर्स के लिए ऐप में वीडियो और वॉइस कॉल्स के लिए नया इंटरफेस रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
आईफोन यूजर्स को दिए जा रहे अपडेट में यह बदलाव काफी हद तक ऐपल की फेसटाइम वीडियो कॉलिंग ऐप जैसा दिख रहा है।
बीते दिनों यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया गया था, जिसके साथ यूजर्स पहले से चल रही किसी वॉइस या वीडियो ग्रुप कॉल का हिस्सा बन सकते हैं।
इंटरफेस
iOS ऐप में दिखे नए बदलाव
कॉलिंग इंटरफेस से जुड़े नए बदलाव व्हाट्सऐप फॉर iOS बीटा वर्जन में दिखे हैं।
हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि यह रीवैंप्ड डिजाइन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा या नहीं।
नए इंटरफेस में यूजर्स को सबसे नीचे दिए गए स्लाइडेबल मेन्यू में कॉल म्यूट करने, वीडियो या वॉइस कॉल पर स्विच करने और कॉल में दूसरे मेंबर्स को ऐड करने जैसे ऑप्शंस एकसाथ दिए गए हैं।
आर्काइव
ऊपर नहीं दिखेंगे आर्काइव किए गए चैट्स
आईफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप वर्जन 2.21.140 में इंटरफेस से जुड़े बदलाव के अलावा नए फीचर्स भी दिए गए हैं।
अब आर्कावइ किए गए चैट्स आर्काइव ही रहेंगे और नया मेसेज आने पर भी म्यूट रहेंगे।
यूजर्स चैट्स आर्काइव रखने के लिए सेंटिंग्स के चैट्स सेक्शन में जाकर 'कीप चैट्स आर्काइव' विकल्प इनेबल कर सकते हैं।
नए अपडेट में स्टिकर सजेशंस फीचर के साथ यूजर्स को मेसेज टाइप करते वक्त स्टिकर्स के सुझाव दिए जाएंगे।
जानकारी
एंड्रॉयड यूजर्स को करना होगा इंतजार
आईफोन यूजर्स जहां नए व्हाट्सऐप फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं, वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को इनके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी ने इनके एंड्रॉयड रोलआउट पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है।
बैकअप्स
चैट बैकअप्स पर मिलेगा पासवर्ड प्रोटेक्शन
साथ ही व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा वर्जन में एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट बैकअप्स का विकल्प भी यूजर्स को मिल रहा है।
बीटा यूजर्स इस सुरक्षा फीचर का फायदा लेटेस्ट व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.15.5 डाउनलोड कर उठा सकते हैं।
नए फीचर के साथ यूजर्स को अपने फ्यूचर व्हाट्सऐप चैट बैकअप्स एनक्रिप्टेड करने के लिए एक पासवर्ड चुनना होगा।
हर बार पासवर्ड एंटर करने के बाद ही वे बैकअप्स में स्टोर किए गए मेसेजेस और चैट्स रीस्टोर कर पाएंगे।
कॉलिंग
ग्रुप कॉल्स का हिस्सा बनना होगा आसान
व्हाट्सऐप पर जॉइनेबल ग्रुप कॉल्स फीचर भी टेस्ट किया जा रहा है और नई कॉल इन्फो स्क्रीन को ऐप का हिस्सा बनाया गया है।
इसपर यूजर्स को दिखेगा कि ग्रुप कॉल में कौन-कौन से अन्य यूजर्स शामिल हैं।
यहां उन यूजर्स की लिस्ट भी दिख जाएगी, जिन्हें ग्रुप कॉल के लिए इनवाइट किया गया था लेकिन वे कॉल से नहीं जुड़े हैं।
कंपनी ने बताया कि नए फीचर के साथ की जाने वाली ग्रुप कॉल्स भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगी।