ट्विटर वेब पर दिखेंगी पूरी फोटोज, मिला फुल-साइज्ड इमेज फंक्शनैलिटी का सपोर्ट
साल की शुरुआत में ट्विटर ने घोषणा की थी कि यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर फुल-साइज इमेजेस पोस्ट करने का विकल्प मिलेगा। पहले ट्विटर टाइमलाइन पर फोटो का केवल एक हिस्सा दिखता था, जिसपर टैप करने पर पूरी फोटो दिखाई जाती थी। नए बदलाव के बाद टाइमलाइन में पूरी फोटो दिखाई जाती है। अब तक यह फंक्शनैलिटी केवल ट्विटर मोबाइल ऐप में उपलब्ध थी और अब इसे वेब वर्जन का भी हिस्सा बनाया गया है।
इस आस्पेक्ट रेशियो में दिखती थीं इमेजेस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर फुल-साइज्ड इमेजेस फंक्शनैलिटी से पहले 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली फोटोज ही पूरी दिखती थीं। इस रेशियो को सपोर्ट ना करने वाली इमेजेस का केवल एक हिस्सा टाइमलाइन पर दिखता था और ये क्रॉप्ड हो जाती थीं। कंपनी ने ऐसा फीड के स्ट्रीमलाइन यूजेस के चलते किया था, जिससे सभी फोटोज एक जैसी दिखाई दें। हालांकि, अब यूजर्स को फोटो अपलोड करने से पहले फुल-लेंथ इमेज प्रिव्यू का विकल्प मिलता है।
ट्विटर वेब को भी मिला सपोर्ट
लंबे वक्त चल रही थी टेस्टिंग
ट्विटर फुल-साइज्ड इमेजेस से जुड़ा बदलाव इस साल मार्च महीने से ही टेस्ट कर रही थी। इसके साथ दूसरा फीचर भी टेस्ट किया जा रहा था, जिसकी मदद से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर 4K इमेजेस और वीडियोज अपलोड करने का विकल्प मिलेगा। दूसरा फीचर भी हाल ही में ट्विटर का हिस्सा बनाया गया है और यूजर्स सेटिंग्स में जाकर हाई-क्वॉलिटी इमेजेस अपलोड इनेबल कर सकते हैं। इमेजेस से जुड़ा बदलाव भी अब प्लेटफॉर्म में सभी को दिखेगा।
सब्सक्रिप्शन सर्विस भी लाई ट्विटर
साल 2021 में ट्विटर ने अपनी ऑप्ट-इन पेड मंथली सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू भी रोलआउट की है। इसके साथ अनडू ट्वीट्स जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए जा रहे हैं। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने और इसके लिए भुगतान करने वाले यूजर्स एक्सक्लूसिव ऐप आइकन्स के साथ अपना ट्विटर एक्सपीरियंस कस्टमाइज भी कर सकते हैं। वहीं, नए 'कस्टम नेविगेशन' फीचर के साथ सब्सक्राइबर्स अपनी नेविगेशन बार में क्विक ऐक्सेस के लिए बदलाव कर सकेंगे।
ब्लू यूजर्स को फीचर्स का अर्ली ऐक्सेस
यूट्यूब के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को भी लैब्स फीचर्स दिए जाते हैं और अब ट्विटर ऐसा ही मॉडल अपनी पेड सर्विस के लिए ला सकती है। ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को लैब्स के साथ जो नए फीचर्स टेस्टिंग के लिए दिए जाएंगे, उनमें पिन्ड कन्वर्सेशंस ऑन iOS शामिल है, जो कुछ कन्वर्सेशंस को लिस्ट में सबसे ऊपर पिन करने का विकल्प देगा। इसके अलावा अर्ली ऐक्सेस के लिए डेस्कटॉप पर यूजर्स को लंबे वीडियो अपलोड करने का फीचर भी मिल सकता है।
बिना ब्लॉक कि लिस्ट से हटाएं फॉलोअर
ट्विटर वेब यूजर्स एक और नए फीचर के साथ बिना ब्लॉक किए फॉलोअर्स को लिस्ट से हटा सकेंगे और इसके लिए आपको प्रोफाइल पर जाकर फॉलोअर्स पर क्लिक करना होगा। फॉलोअर्स लिस्ट सामने आने के बाद आपको सभी फॉलोअर्स के नाम दिखेंगे। नाम के सामने दिखने वाले तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको रिमूव फॉलोअर विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फॉलोअर आपकी लिस्ट से हट जाएगा और उसे आपके ट्वीट्स नहीं दिखेंगे।