
अब आर्काइव फीचर की मदद से छुपा सकेंगे व्हाट्सऐप चैट्स, मिला नया अपडेट
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स के लिए नई आर्काइव चैट्स सेटिंग्स रोलआउट हो रही हैं और कंपनी ने मौजूदा आर्काइव फीचर में कुछ सुधार किए हैं।
अगर अब आर्काइव किए गए किसी चैट में नया मेसेज आता है तो वे चैट्स ऊपर नहीं दिखाए जाएंगे।
यानी कि जब तक यूजर्स खुद चैट्स को मैनुअली अनआर्काइव नहीं करते, वे सबसे नीचे छुपे रहेंगे।
नया फीचर अब एंड्रॉयड और iOS दोनों पर रोलआउट किया जा रहा है।
ब्लॉग
व्हाट्सऐप ने ब्लॉग में दी जानकारी
फेसबुक की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि लेटेस्ट व्हाट्सऐप अपडेट यूजर्स को इनबॉक्स पर बेहतर कंट्रोल देगा।
नए बदलाव के साथ यूजर्स के लिए सबसे जरूरी चैट्स उन्हें ऊपर दिखाई देंगे।
अभी यूजर्स किसी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट को हाइड तो कर सकते हैं लेकिन उस चैट पर नया मेसेज आते ही थ्रेड सबसे ऊपर दिखने लगता है।
इस तरह कन्वर्सेशन पूरी तरह छुपाया नहीं जा सकता।
सेटिंग्स
ऐसे कर पाएंगे नई सेटिंग्स का इस्तेमाल
अगर आप कोई व्हाट्सऐप कन्वर्सेशन मेन चैट लिस्ट में नहीं देखना चाहते तो उसे छुपा सकते हैं।
इसके लिए आपको चैट पर लॉन्ग टैप कर उसे आर्काइव करना होगा।
ऐसा करने के बाद नया मेसेज आने पर भी वह कन्वर्सेशन व्हाट्सऐप की मेन स्क्रीन पर नहीं दिखेगा।
अपडेट के बाद ऐप में बाय डिफॉल्ट यही विकल्प सेटेक्ट रहेगा, हालांकि आप सेटिंग्स में जाकर 'कीप चैट्स आर्काइव्ड' विकल्प को डिसेबल कर सकते हैं।
टेस्टिंग
लंबे वक्त से टेस्टिंग कर रही थी कंपनी
व्हाट्सऐप में यूजर्स को अप्रैल, 2019 में आर्काइव से जुड़ा फीचर दिया गया था और पिछले सप्ताह इसे नया अपडेट मिला है।
शुरू में यह अपडेट केवल आईफोन यूजर्स को मिला और अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।
आप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
चैट्स
आईफोन और एंड्रॉयड में चैट ट्रांसफर
गूगल और व्हाट्सऐप दोनों साथ मिलकर यूजर्स को आईफोन से एंड्रॉयड पर स्विच करने का विकल्प देने जा रहे हैं।
साफ है कि जल्द चैट्स ट्रांसफर करने का आसान तरीका यूजर्स के पास होगा।
हालांकि, दोनों ही कंपनियों ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर पर भी काम कर रहा है, जो कई डिवाइसेज पर एकसाथ लॉगिन करने का ऑप्शन यूजर्स को देगा।
फीचर
मिलेगा मल्टी-डिवाइस फीचर का सपोर्ट
फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने बीते दिनों कन्फर्म किया था कि व्हाट्सऐप में जल्द मल्टी-डिवाइस सपोर्ट दिया जाएगा।
पिछले महीने इस फीचर का सपोर्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर मेसेजिंग ऐप के बीटा वर्जन में दिया गया और अब इसे iOS प्लेटफॉर्म पर भी यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
मल्टी-डिवाइस फंक्शन के साथ यूजर्स प्राइमरी स्मार्टफोन के अलावा चार अन्य डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।