Page Loader
इंस्टाग्राम से सस्ता आईफोन खरीदने के लालच में 29 लाख रुपये लुटा बैठा शख्स
इंस्टाग्राम के जरिए सस्ता आईफोन खरीदना शख्स को पड़ा महंगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम से सस्ता आईफोन खरीदने के लालच में 29 लाख रुपये लुटा बैठा शख्स

लेखन रजनीश
Mar 05, 2023
07:30 pm

क्या है खबर?

ऑनलाइन शॉपिंग और इंटरनेट पर मिलने वाले ऑफर कई बार फायदा तो करा देते हैं, लेकिन थोड़ी सी चूक से घाटा भी जबरदस्त हो जाता है। ठगों ने इंटरनेट के जरिए बड़े ऑनलाइन फ्रॉड किए हैं। ऑनलाइन ठगी से जुड़ा एक और मामला दिल्ली से आया है। यहां पर एक शख्स को इंस्टाग्राम के जरिए ऑनलाइन सस्ता आईफोन खरीदना बहुत महंगा पड़ गया। शख्स ने डिस्काउंट के लालच में आईफोन खरीदने के चक्कर में 29 लाख रुपये गंवा दिए।

आईफोन

लुटेरों ने पहले मांगे 30 प्रतिशत रुपये

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के घिटोरनी इलाके के विकास कटियार ने इंस्टाग्राम पर सस्ते ऐपल आइफोन का ऑफर देखा और उसे पाने के चक्कर में 28,69,850 लुटा दिए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह एक इंस्टाग्राम पेज पर गया, जहां उसने उसे भारी छूट पर आईफोन देखा। विकास के मुताबिक, उस गिरोह के लोगों ने उससे फोन की कीमत का 30 प्रतिशत रुपये पहले मांगा। इसके बाद उन्होंने कस्टम चार्ज और अन्य टैक्स के लिए पैसे मांगे।

लुटेरे

कस्टम विभाग का बहाना बनाकर ठग लूटता रहा पैसे

टैक्स के नाम पर मांगे गए पैसे देने के बाद भी विकास को आईफोन नहीं मिला। उन्होंने जब फोन बेचने वाले संपर्क किया तो विक्रेता ने कहा कि शिपमेंट को कस्टम विभाग ने रोक दिया था और इसके लिए और पैसों की मांग की। फ्रॉड के झांसे में आकर विकास ने उसके खाते में और पैसे भेज दिए। कुछ हफ्तों तक ऐसा चलता रहा और पीड़ित को इस बात का एहसास भी नहीं हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।

पीड़ित

दिल्ली पुलिस कर रही है आरोपियों की खोज

पीड़ित की शिकायत के अनुसार, उसने कई खातों में कुल 28,69,850 रुपये इस उम्मीद में ट्रांसफर किए कि सब ठीक हो जाएगा और उसे आईफोन मिल जाएगा। खरीदार ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की खोज कर रही है। पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें और कोई भी भुगतान करने से पहले विक्रेता की असलियत की जांच कर लें।

इंस्टाग्राम

अपने स्तर पर पीड़ित ने की थी इंस्टाग्राम पेज की जांच

शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने जिस इंस्टाग्राम पेज पर आईफोन का ऑफर देखा था, उसकी जांच उसने अपने स्तर पर की थी। पीड़ित शख्स ने उस पेज के दूसरे खरीदारों से संपर्क भी किया था कि पेज के असली होने की पुष्टि की जा सके। बात करने पर अन्य खरीदारों ने भी पेज को असली बताया। इसके बाद शख्स ने बताए गए नम्बर पर कॉल करके फोन खरीदने की बात की थी।