ऑस्कर विजेता फिल्म की अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती कौन हैं, जिन्हें ईरान में किया गया गिरफ्तार?
ईरान की मशहूर अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती सुर्खियों में हैं और उन्हें सुर्खियों में लेकर आई है हाल ही में हुई उनकी गिरफ्तारी। दरअसल, तारानेह को देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बारे में झूठ फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। खबरें हैं कि उन्होंने प्रदर्शनों में अपराध के लिए मृत्युदंड पाने वाले प्रदर्शनकारी का समर्थन किया था। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
17 साल की उम्र में शुरू किया एक्टिंग करियर
तारानेह ने 17 की उम्र में ईरानी फिल्म 'आई एम तारानेह' से अभिनय शुरू किया था। उन्होंने इसमें 15 साल की लड़की का किरदार निभाया, जो एक असफल रिश्ते के बाद अपने दम पर बच्चे का पालन-पोषण करती है। आलोचकों ने उनके काम की खूब प्रशंसा की। रसूर सदरामेली इस फिल्म के निर्देशक थे। इसे ईरान से 75वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के रूप में चुना गया था, लेकिन अंत में यह शॉर्टलिस्ट होने से चूक गई।
तारानेह 'द सेल्समैन' से हुईं दुनियाभर में मशहूर
तारानेह ने 'द ब्यूटीफुल सिटी' से लेकर 'व्हाटएवर गॉड वान्ट्स' तक कई फिल्मों में काम किया, लेकिन 2016 में आई फिल्म 'द सेल्समैन' ने उन्हें दुनियाभर में लोकप्रियता दिलाई। असगर फरहदी ने इसकी कहानी लिखी थी और वो इसके निर्देशक भी थे। इस फिल्म में तारानेह के साथ शाहब हुसैनी ने अपने दमदार अभिनय से लोगों के बीच वाहवाही बटोरी। दोनों ने इसमें एक शादीशुदा जोड़ी का किरदार निभाया। फिल्म 89वें अकादमी पुरस्कारों में ऑस्कर अपने नाम कर चुकी है।
कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं तारानेह
तारानेह ने 2002 में लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ब्रॉन्ज लेपर्ड पुरस्कार जीता। 20वें फज्र फिल्म फेस्टिवल से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए क्रिस्टल सिमोर्ग पुरस्कार उन्होंने अपने नाम किया और यह पुरस्कार पाने वाली वह अब तक की सबसे कम उम्र की अभिनेत्री हैं। अपनी पहली तीन फिल्मों के लिए फज्र फिल्म फेस्टिवल में तारानेह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए लगातार तीन बार नामांकित हुई और इसी के साथ उन्होंने एक और कीर्तिमान स्थापित किया।
टीवी सीरीज से भी जीता दिल
तारानेह ने ना सिर्फ फिल्मों, बल्कि थिएटर में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह ईरानी टीवी सीरीज 'शहजाद' के तीनों सीजन का हिस्सा बनीं और इस रोमांटिक और ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज में उन्होंने शहजाद की भूमिका से भी दर्शकों का दिल जीत लिया।
तारानेह की निजी जिंदगी पर एक नजर
38 साल की तारानेह के पिता हामिद अलीदूस्ती ने लंबे समय तक ईरान की राष्ट्रीय टीम के लिए फुटबॉल खेला। वह विदेशी टीम के लिए खेलने वाले पहले ईरानी थे। तारानेह की मां नादेरे हकीमेलही एक मूर्तिकार और आर्ट टीचर हैं। तारानेह का एक इकलौता भाई था, जो दुर्भाग्यवश नए साल के मौके पर आतिशबाजी के दौरान हुई एक घटना में मारा गया था। 2013 में तारनेह शादी के बंधन में बंध गई थीं। उनकी एक बेटी है।
किस मामले में गिरफ्तार हुईं तारानेह?
ईरानी अधिकारियों ने तारानेह को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बारे में झूठ फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। तारानेह ने एक हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुए कथित अपराधों के लिए हाल में मौत की सजा पाने वाले शख्स का समर्थन किया था। तारानेह को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट किया था, उसे सच साबित करने के लिए वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाईं।
तारानेह ने अपने पोस्ट में क्या लिखा था?
तारानेह ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट किया था, उसमें लिखा था, 'उसका नाम मोहसिन शेखरी था। हर अंतरराष्ट्रीय संगठन, जो इस खून-खराबे को देख रहा है और कार्रवाई नहीं कर रहा है, मानवता के लिए एक अपमान है।' उनके इसी इंस्टाग्राम पोस्ट पर बवाल मचा हुआ है। बात करें मोहसिन की तो उन्हें प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाते दौरान देश के सुरक्षाबलों के एक सदस्य पर हथियार से हमला करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।
क्यों हो रहे ईरान में प्रदर्शन?
ईरान में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं। इस आंदोलन ने तूल तब पकड़ा, जब हिजाब ना पहनने के कारण कुर्दिश मूल की 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत हो गई। दरअसल, अमिनी ने हिजाब नहीं पहना था, जिसके कारण नैतिकता पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई की। पिटाई में अमिनी गंभीर रूप से घायल हुईं और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। नैतिकता पुलिस के कारण ईरान में प्रदर्शन हो रहे हैं।