ऐपल आईफोन की बिक्री में आई कमी, आईपैड की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़ी
ऐपल ने 31 दिसंबर, 2022 तक की वित्तीय रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 के अंतिम तीन महीनों में आईफोन की 65,775 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत कम है। वहीं, इसी अवधि में आईपैड की कुल बिक्री 9,396 यूनिट्स दर्ज हुई, जो पिछले साल की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है। तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल के राजस्व में कुल 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
अंतिम तीन महीनों में कंपनी का राजस्व
ऐपल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 के अंतिम तीन महीनों में कंपनी का राजस्व 117.1 बिलियन डॉलर (लगभग 9,628 अरब रुपये) रहा। 12 महीने पहले इसी अवधि में कंपनी का राजस्व 123.9 बिलियन डॉलर (लगभग 10,149 अरब रुपये) दर्ज हुआ था। वित्तीय रिपोर्ट को जारी करते हुए ऐपल के CEO टिम कुक ने बताया कि कंपनी भारत में जल्द अपना रिटेल स्टोर खोलेगी। टीम कुक भारत को एक रोमांचक बाजार मानते हैं और वह भारत को लेकर काफी आशावादी हैं।