इंस्टाग्राम पर 2022 रिकैप रील बनाना चाहते हैं तो ये रहा आसान तरीका
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने दुनियाभर के यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स अपना 2022 रिकैप रील बनाकर प्लेटफॉर्म पर अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। यूजर्स 3-14 फोटो और वीडियो चुनकर एक पूरी रील बना सकते हैं। आप बैड बन्नी, डीजे खालिद, बादशाह या स्ट्रेंजर थिंग्स स्टार प्राइया फर्ग्यूसन जैसे लोगों के टेम्पलेट चुनकर भी अपने 2022 रिकैप रील को बना सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर अपनी 2022 की रिकैप रील कैसे बनाएं?
रिकैप रील बनाने के लिए ऐप के होमपेज पर 'क्रिएट योर 2022 रिकैप रील' प्रॉम्प्ट पर टैप कर पसंद का टेम्पलेट चुनें। अब 'यूज टेम्प्लेट' बटन पर टैप करें और अब उन फोटो और वीडियो को चुनें जिन्हें आप टेम्पलेट के फोटो और वीडियो से बदलना चाहते हैं। अब स्क्रीन पर नीचे दिख रहे एरो बटन पर टैप करें और नेक्स्ट बटन क्लिक करें। कैप्शन लिखें, प्रोडक्टस बटन पर पर टैप करें और अंत में 'शेयर' बटन पर टैप करें।