ट्विटर ने फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई अन्य कंपनियों का लिंक शेयर करने पर लगाया प्रतिबंध
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने रविवार को घोषणा की कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर अन्य सोशल मीडिया कंपनियों को सेंसर करेगी। ट्विटर ने घोषणा की है कि अब वह यूजर्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम, मास्टोडन, ट्रुथ सोशल, ट्राइबल, नोस्ट्र और पोस्ट को प्लेटफॉर्म पर बढ़ावा देने की अनुमति नहीं देगी। कंपनी ने अब डिलीट किए गए एक पोस्ट में कहा कि अगर यूजर्स बार-बार नियम का उल्लंघन करते हैं तो उनके अकाउंट को स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया जा सकता है।
CEO पद को लेकर एलन मस्क ने किया पोल
ट्विटर के CEO एलन मस्क अपने कार्यकाल को लेकर खुश नहीं नजर आ रहे हैं। मस्क ने प्लेटफॉर्म पर एक पोल साझा किया, जिसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा कि क्या उन्हें ट्विटर प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए या नहीं? बता दें, ट्विटर खरीदने के बाद से मस्क लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं, जिन पर सवाल भी उठ रहे हैं। ऐसे में उनका पोल साझा करना यह संकेत है कि ट्विटर को नया CEO मिल सकता है।