ऐपल अगले हफ्ते iOS 16.3 अपडेट करेगी रिलीज, जानें क्या मिलेगा नया
ऐपल ने अगले iOS 16 अपडेट के रिलीज की पुष्टि कर दी है। आईफोन यूजर्स के लिए iOS 16.3 अपडेट अगले हफ्ते से उपलब्ध होगा। आगामी अपडेट में नया होमपॉड हैंडऑफ प्रॉम्प्ट फीचर मिलेगा, इसके जरिये यूजर्स होमपॉड पर अपने आईफोन से म्यूजिक ट्रांसफर कर सकेंगे। अपडेट में इमरजेंसी SOS सेटिंग्स में अपडेट किए गए शब्द मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ऐपल ID सिक्योरिटी-की के लिए भी सपोर्ट मिल सकता है। यह फीचर सिक्योरिटी-की की टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन को और मजबूत करेगा।
आईफोन पर iOS 16.3 अपडेट कैसे इंस्टॉल करें?
आईफोन पर iOS 16.3 अपडेट इंस्टॉल करने के लिए अपने आईफोन के सेटिंग्स में जाकर जनरल पर टैप करें। अब सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें, फिर ऑटोमैटिक अपडेट पर टैप करें और iOS अपडेट डाउनलोड ऑन करें। इसके बाद इंस्टॉल iOS अपडेट ऑन करें, अब जब भी iOS 16.3 का नवीनतम संस्करण आएगा, आपका डिवाइस ऑटोमैटिक अपडेट हो जाएगा। MacRumors के मुताबिक, iOS 16.3 के साथ आईपैडOS 16.3, वॉचOS 9.3 और संभवतः टीवीOS 16.3 भी रिलीज किया जाएगा।