Page Loader
आईफोन 15 और आईफोन 16 के हाई-एंड मॉडल में मिलेगा पेरिस्कोप जूम कैमरा, जानें फीचर्स
आईफोन 15 प्लस मॉडल में 48MP का क्वाड-पिक्सेल कैमरा दिया जा सकता है (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 15 और आईफोन 16 के हाई-एंड मॉडल में मिलेगा पेरिस्कोप जूम कैमरा, जानें फीचर्स

Feb 03, 2023
06:27 pm

क्या है खबर?

ऐपल आईफोन 15 सीरीज को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा और आईफोन 16 सीरीज के हाई-एंड मॉडल में पेरिस्कोप जूम कैमरा दे सकती है। पेरिस्कोप कैमरा में लेंस दूसरे कैमरों के मुकाबले थोड़े अलग एंगल पर रखा जाता है। इससे कैमरा आसानी से मूव होता है और 10x तक जूम करने पर भी फोटो की क्वालिटी खराब नहीं होती। पहले यह तकनीकी केवल डिजिटल कैमरों में आती थी।

फीचर्स

आईफोन 15 के संभावित फीचर्स

आईफोन 15 सीरीज के मॉडल नए डिजाइन में टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। इस सीरीज में आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स या आईफोन 15 अल्ट्रा लॉन्च हो सकते हैं। सभी मॉडलों में डायनेमिक आइलैंड और USB-C पोर्ट की सुविधा होने की उम्मीद है। प्रो मॉडल में सॉलिड-स्टेट वॉल्यूम और पावर बटन भी मिल सकते हैं। 15 सीरीज के प्रो मॉडल A17 बायोनिक चिपसेट से संचालित हो सकते हैं।