Page Loader
सीमा पर झड़प के बाद चीन ने खोला एक और मोर्चा, तेज किए साइबर हमले

सीमा पर झड़प के बाद चीन ने खोला एक और मोर्चा, तेज किए साइबर हमले

Jun 18, 2020
11:10 am

क्या है खबर?

सीमा पर लड़ाई मोल लेने के बाद अब चीन ने एक और मोर्चे पर भारत पर हमला शुरू कर दिया है। खुफिया सूचनाओं के अनुसार, चीन ने भारत पर साइबर हमले तेज कर दिए हैं और वह भारत की सरकारी वेबसाइट्स और बैंकिंग व्यवस्था को निशाना बना रहा है। इन हमलों का केंद्र चीनी सेना का एक मुख्यालय है जिसे इस तरह के साइबर युद्ध में निपुण माना जाता है। पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।

हमला

इस तरीके से किया चीन ने हमला

खुफिया जानकारों के अनुसार, चीन की तरफ से भारत की सूचना वेबसाइट्स और वित्तीय भुगतान प्रणाली पर डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDOS) हमले किए गए हैं। इस तरीके के हमलों में एक नेटवर्क को कृत्रिम इंटरनेट ट्रैफिक के जरिए ढहाने की कोशिश की जाती है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने सरकारी वेबसाइट्स और बैंकिंग व्यवस्था शामिल ATM जैसी चीजों को लक्ष्य के तौर पर निर्धारत किया और उन पर हमले किए गए।

घटनाक्रम

मंगलवार से शुरू होकर बुधवार तक जारी रहे हमले

रिपोर्ट के अनुसार, ये हमले मंगलवार को शुरू हुए और बुधवार तक जारी रहे। हालांकि भारतीय एजेंसियों ने चीन के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया और ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया गया। मामले से संबंधित अधिकारियों के अनुसार, ज्यादातर हमले चेंगडू नामक चीनी शहर से हुए थे। सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगडू में चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की यूनिट 61398 का मुख्यालय मौजूद है, जिसे साइबर युद्ध के गुप्त विभाग के तौर पर काम करती है।

रणनीति

चेंगडू में बड़ी संख्या में रहते हैं हैकर्स, कवर के तौर पर इस्तेमाल करता है चीन

इसके अलावा चेंगडू में बड़ी संख्या में हैकर्स भी रहते हैं, जिनमें से कई को चीनी सेना अपने ऑपरेशनों को छिपाने के लिए पैसे देकर कवर के तौर पर इस्तेमाल करती है। बता दें कि भारत पर ज्यादातर साइबर अटैक पाकिस्तान या अमेरिका और केंद्रीय यूरोप के किराए के हैकर्स की तरफ से होते हैं, लेकिन पिछले दो दिनों में चीन की तरफ से किए जा रहे सीधे हमलों में तेजी आई है।

पृष्ठभूमि

गलवान घाटी में हुए संघर्ष में शहीद हुए थे 20 जवान

गौरतलब है कि चीन ने भारत पर ये हमले सीमा पर हिंसक झड़प के बाद शुरू किए हैं। सोमवार रात विवादित अक्साई चिन इलाके स्थित गलवान घाटी में एक कर्नल समेत 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे। अन्य चार भारतीय जवानों की स्थिति नाजुक होने की खबरें भी हैं। घटना में बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों के मरने की खबरें भी हैं, हालांकि अभी तक इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जानकारी

टेंट हटाने गए थे भारतीय सैनिक

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हिंसक झड़प उस समय शुरू हुई जब भारतीय सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीनी सैनिकों द्वारा लगाए गए एक टेंट को हटाने गए थे। उस दौरान चीनी सैनिकों ने पत्थर, रॉड और कंटीले तारों से हमला कर दिया।