Page Loader
OTP फ्रॉड से लोग गंवा रहे कमाई, जानिए कैसे होती है ठगी और बचने के उपाय
OTP फ्रॉड से लोग गंवा रहे कमाई (तस्वीर: पिक्साबे)

OTP फ्रॉड से लोग गंवा रहे कमाई, जानिए कैसे होती है ठगी और बचने के उपाय

Jul 18, 2025
05:47 pm

क्या है खबर?

आजकल बैंकिंग और ऑनलाइन लेन-देन में वन-टाइम पासवर्ड (OTP) एक अहम सुरक्षा तरीका बन गया है, लेकिन अब यही सुविधा साइबर अपराधियों का नया हथियार बनती जा रही है। लोग OTP को सुरक्षित मानते हैं, मगर थोड़ी सी असावधानी भारी नुकसान पहुंचा सकती है। धोखेबाज अलग-अलग तरीकों से लोगों को धोखे में डालकर उनसे OTP हासिल करते हैं और फिर उनके बैंक अकाउंट्स को खाली कर देते हैं। साइबर ठगी खतरे को पहचानना और सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

फ्रॉड

क्या होता है OTP फ्रॉड?

OTP फ्रॉड में अपराधी कॉल, मैसेज या ईमेल के जरिए खुद को बैंक अधिकारी या ग्राहक सेवा एजेंट बताकर OTP मांगते हैं। OTP कई बार नकली वेबसाइट या फर्जी लिंक भेजकर आपको अपनी जानकारी दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाता है। जैसे ही आप OTP शेयर करते हैं, आपके अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जाते हैं। स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर वह आपकी डिवाइस पर पूरी नजर भी रख सकते हैं और OTP तक एक्सेस कर सकते हैं।

तरीका

कैसे होती है धोखाधड़ी?

जालसाज कई तरीकों से ठगी करते हैं, जिसमें नकली लिंक भेजना, स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स इंस्टॉल करवाना, या सिम क्लोनिंग के जरिए आपके OTP तक पहुंचना शामिल है। किसी तकनीकी समस्या या इनाम जीतने का झांसा देकर वे रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड करवाते हैं, जिससे वे आपकी स्क्रीन और ओटीपी देख सकते हैं। आपका इंटरनेट अचानक बंद हो जाता है और इसके जरिए सिम को क्लोन कर लिया जाता है, जिससे आपके फोन पर आने वाले OTP उन्हें मिल जाते हैं।

बचाव

कैसे रहें सुरक्षित? 

सबसे पहले, कभी भी OTP किसी के साथ साझा न करें, चाहे सामने वाला कोई भी दावा करे। संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और हमेशा वेबसाइट का URL जांचें और किसी भी स्क्रीन शेयरिंग ऐप को बिना जरूरत के इंस्टॉल न करें। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) के लिए SMS की बजाय प्रमाणीकरण ऐप्स का इस्तेमाल करें। अपने बैंक अकाउंट्स और लेन-देन की निगरानी रखें। संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत बैंक या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।