
मैट हेनरी ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे में खेली जा रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में हासिल की, जिसमें दक्षिण अफ्रीका भी हिस्सा ले रही है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में हेनरी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे 120/7 रन का स्कोर ही बना पाई।
गेंदबाजी
शॉर्ट गेंदों से हेनरी ने किया जिम्बाब्वे को परेशान
हेनरी ने मैच में अपना पहला ओवर थोड़ा महंगा डाला और 11 रन खर्च किए। हालांकि इसके बाद छठे ओवर में उन्होंने ब्रायन बेनेट (21) को शॉर्ट गेंद पर आउट कर शानदार वापसी की। पारी के आखिरी ओवरों में हेनरी ने तशिंगा मुसिकिवा को भी शॉर्ट गेंद पर पवेलियन भेजा। 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने मुनयोंगा को आउट कर अपने 3 विकेट पूरे किए। उन्होंने तीनों विकेट शॉर्ट गेंदों से हासिल किए।
आंकड़े
ऐसे रहे हैं हेनरी के आंकड़े
हेनरी ने टी-20 क्रिकेट के 164 मैचों में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। उनकी औसत 22.80 और इकोनॉमी रेट 8.23 की रही है। हेनरी ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 4 बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 33 विकेट चटकाए हैं, उनकी औसत 21.18 की रही है। हेनरी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (3/26) जिम्बाब्वे के खिलाफ इसी मुकाबले में आया।