फेसबुक टेस्ट कर रही है ट्विटर जैसा नया फीचर, थ्रेड्स पोस्ट कर पाएंगे यूजर्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एकदूसरे के फीचर्स कुछ बदलावों के साथ अपनी सेवाओं में शामिल करते रहते हैं। बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए ऐसा किया जाता है और एक प्लेटफॉर्म पर सफल रहे फीचर को दूसरा प्लेटफॉर्म भी अपना लेता है। अब फेसबुक ट्विटर यूजर्स को मिलने वाले एक फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसके साथ दो या दो से ज्यादा पोस्ट्स को आपस में जोड़ा जा सकेगा। नया फेसबुक फीचर ट्विटर थ्रेड्स की तरह काम करेगा।
सामने आए नए फीचर के स्क्रीनशॉट्स
करीब साढ़े चार साल पहले ट्विटर ने ट्वीट्स को थ्रेड्स में पोस्ट करने का विकल्प यूजर्स के लिए रोलआउट किया था। लीक्सटर मैट नवारा की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में सामने आया है कि फेसबुक कुछ अकाउंट्स में पोस्ट्स को थ्रेड में ऐड करने का विकल्प यूजर्स को दे रही है। इमेजेस से पता चला है कि यूजर्स पहले की गई किसी पोस्ट में जोड़ते हुए अगली पोस्ट्स कर सकेंगे और इस तरह थ्रेड बनाया जा सकेगा।
ट्विटर पर शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
ट्विटर ने इसलिए दिया था फीचर
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक ट्वीट में कैरेक्टर लिमिट होती हैं इसलिए यूजर्स को लंबा पोस्ट शेयर करने के लिए थ्रेड्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस फीचर के साथ ट्विटर कन्वर्सेशन आसानी से किया जा सकता है। हालांकि, फेसबुक में कोई कैरेक्टर लिमिट यूजर्स को नहीं मिलती और फेसबुक पोस्ट में 63,206 कैरेक्टर्स तक हो सकते हैं। थ्रेड्स फीचर का फायदा लाइव इवेंट्स वगैरह में मिलेगा, जहां एक इवेंट से जुड़ी कई पोस्ट्स अकाउंट्स और पेज शेयर करते हैं।
ओरिजनल पोस्ट की प्राइवेसी सेटिंग्स होंगी लागू
किसी फेसबुक थ्रेड में शामिल की गईं सभी पोस्ट्स पर एक जैसी प्राइवेसी सेटिंग्स लागू होंगी। जो प्राइवेसी सेटिंग ओरिजनल या पहली पोस्ट पर लगाई गई होगी, वही बाकियों पर अपने आप लग जाएगी। कंपनी ने टेकक्रंच की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि नए थ्रेड फीचर की टेस्टिंग 'पब्लिक फिगर्स के एक छोटे ग्रुप' के साथ की जा रही है। हालांकि, यह फीचर सभी यूजर्स को मिलेगा या नहीं इसपर फेसबुक ने कुछ नहीं कहा है।
नए फीचर के साथ मिलेगा 'व्यू पोस्ट थ्रेड' बटन
रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि यूजर्स को नए थ्रेड्स फीचर के साथ 'व्यू पोस्ट थ्रेड' बटन भी दिया जाएगा। इस बटन पर टैप कर यूजर्स थ्रेड से जुड़ीं सभी पोस्ट्स को सही क्रम में आसानी से देख पाएंगे। हालांकि, फेसबुक ने इस फीचर से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। संभव है कि इस फीचर को केवल महत्वपूर्ण पब्लिक फिगर्स के अकाउंट्स और पेजेस तक ही सीमित रखा जाए।
फेसबुक पर ट्विटर स्पेस जैसा लाइव ऑडियो रूम्स फीचर
फेसबुक ने बीते दिनों कई ऑडियो फीचर्स की जानकारी दी थी, जिन्हें अब रोलआउट किया जा रहा है। ट्विटर स्पेसेज जैसा लाइव ऑडियो रूम्स फीचर भी अब फेसबुक यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अमेरिका में कुछ पब्लिक फिगर्स और यूजर्स ग्रुप्स को फेसबुक ऐप के जरिए लाइव ऑडियो रूम्स शुरू करने का विकल्प दिया जा रहा है। एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स से यूजर्स इन रूम्स का हिस्सा बन सकते हैं।