
महाराष्ट्र सरकार ने की इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की तैयारी, उठाया यह कदम
क्या है खबर?
महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सांगली जिले के इस्लामपुर कस्बे का नाम बदलने का फैसला किया है। अब इस कस्बे को ईश्वरपुर के नाम से जाना जाएगा। यह फैसला विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन लिया गया है। यह कदम हिंदूवादी संगठन शिव प्रतिष्ठान द्वारा सांगली कलक्टर को एक ज्ञापन भेजकर इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की मांग के बाद उठाया गया। सरकार अब इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजेगी।
बयान
कई वर्षों से चल रही थी नाम बदलने की मांग
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा को सूचित किया कि पिछले कई वर्षों से इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की मांग उठ रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने नाम बदलने का निर्णय कर लिया है। अब इस प्रस्ताव को मंज़ूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर केंद्र सरकार मंजूरी दे देती है, तो इस्लामपुर का आधिकारिक नाम बदलकर ईश्वरपुर कर दिया जाएगा। इससे लोगों की मांग पूरी हो जाएगी।
आंदोलन
नाम बदलने के लिए चलाया गया था आंदोलन
शिव प्रतिष्ठान के प्रमुख संबाजी भिडे के समर्थकों ने इस नाम परिवर्तन की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन चलाया था। उनका कहना है कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती वे शांत नहीं बैठेंगे। क्षेत्र के एक शिवसेना नेता ने भी बताया कि साल 1986 से यह मांग लंबित थी। बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली तत्कालीन शिवसेना ने भी कई बाद इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की मांग उठाई थी।