माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज के लिए जुलाई 2023 पैच अपडेट किया रिलीज, ऐसे करें इंस्टॉल
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में विंडोज के लिए जुलाई 2023 पैच रिलीज किया है।
यह अपडेट माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में मौजूद 6 बड़े खामियों सहित कुल 132 खामियों को दूर करता है, जिससे साइबर हमले का खतरा कम हो जाता है।
ब्लीपिंगकंप्यूटर के अनुसार, साइबर अपराधियों ने बीते कुछ महीने में ईमेल या वेबसाइटों के माध्यम से दुर्भावनापूर्ण फाइलों को भेज विंडोज यूजर्स के डाटा को चोरी कर लिया।
यह अपडेट विंडोज स्मार्ट स्क्रीन की सुरक्षा को भी मजबूत करता है।
इंस्टॉल
कैसे इंस्टॉल करें जुलाई 2023 पैच अपडेट?
अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर जुलाई 2023 पैच अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए सर्च बार पर जाएं और 'सेटिंग्स' सर्च करें।
अब सेटिंग्स खुलने पर 'अपडेट एंड सिक्योरिटी' विकल्प पर क्लिक करें। यहां 'चेक फॉर अपडेट्स' पर क्लिक करें।
अपडेट उपलब्ध होने पर यह अपने आप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा। इंस्टॉलेशन पूरा होने पर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को एक बार रीस्टार्ट करें।
अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर उसे अपडेट करते रहें।