अमेजन AI स्टार्टअप एंथ्रोपिक में करेगी लगभग 332 अरब रुपये का निवेश
ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप एंथ्रोपिक में 4 अरब डॉलर (लगभग 332 अरब रुपये) का निवेश करेगी। कंपनी ने एंथ्रोपिक में निवेश की घोषणा आज (25 सितंबर) की है। बता दें कि AI के क्षेत्र में अरबों रुपये का निवेश करके कंपनी मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और एनवीडिया जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से मुकाबला करना चाह रही है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि एंथ्रोपिक अपने निवेशकों में गूगल को भी गिनती है।
शुरू में इतना निवेश करेगी अमेजन
अमेजन ने कहा है कि वह शुरू में एंथ्रोपिक में अल्पमत हिस्सेदारी के लिए 1.25 अरब डॉलर (लगभग 103 अरब रुपये) का निवेश करेगी। कंपनी के पास निवेश को कुल 4 अरब डॉलर तक बढ़ाने का विकल्प है। एंथ्रोपिक, गूगल के बार्ड और OpenAI की तरह एक जनरेटिव AI चैट प्लेटफॉर्म संचालित करती है। टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, एंथ्रोपिक ने अगले 2-3 वर्षों में 5 अरब डॉलर (लगभग 415 अरब रुपये) तक फंड जुटाने की योजना बनाई है।
AWS का उपयोग करेगी एंथ्रोपिक
अमेजन के साथ हुए समझौते के तहत एंथ्रोपिक सुरक्षा अनुसंधान और भविष्य के फाउंडेशन मॉडल के विकास के लिए प्राथमिक क्लाउड प्रदाता के रूप में अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) का उपयोग करेगी। एंथ्रोपिक अपने भविष्य के फाउंडेशन मॉडल के निर्माण, प्रशिक्षण और तैनाती के लिए अतिरिक्त रूप से AWS ट्रेनियम और इनफेरेंटिया चिप्स का इस्तेमाल करेगी। अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेस्सी ने कहा है कि एंथ्रोपिक के सहयोग से वह ग्राहक अनुभवों को बेहतर बना सकते हैं।