Page Loader
इनफिनिक्स हॉट 40 की लॉन्चिंग अगले महीने, लीक तस्वीरों में नजर आए ये फीचर्स
9 दिसंबर को लॉन्च होगी इनफिनिक्स हॉट 40

इनफिनिक्स हॉट 40 की लॉन्चिंग अगले महीने, लीक तस्वीरों में नजर आए ये फीचर्स

Nov 29, 2023
10:39 am

क्या है खबर?

कम पैसे में अधिक फीचर वाले स्मार्टफोन लाकर मार्केट में अपनी जगह बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स एक और मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले महीने अपने इनफिनिक्स हॉट 40 मॉडल को अफ्रीकी बाजार में लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्चिंग के पहले इस फोन की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिनसे इसके बारे में काफी कुछ जानकारियां मिली हैं। यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा और इसका कैमरा मॉड्यूल आयताकार होने की संभावना है।

स्पेसिफिकेशंस

फोन में मिलेगी 5000mAh की बैटरी

स्मार्टफोन लीक से पता चला है कि यह फोन मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर और आर्म माली G52 GPU से लैस होगा। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1080X2460 पिक्सल के साथ फुल HD+ 6.75 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। यह एंड्रॉयड 13 पर ऑपरेट करेगा। अगर परफॉर्मेंस को देखा जाएगा तो इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग क्षमता होगी। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी होगी। आसान पेयरिंग के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी शामिल की गई है।

कैमरा

50 मेगापिक्सल का होगा मेन कैमरा सेंसर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनफिनिक्स हॉट 40 में 16GB रैम हो सकती है, जिसमें 8GB वर्चुअल रैम शामिल होगी। स्टोरेज के लिए इसमें 128GB का स्पेस मिलेगा। फोटो और वीडियोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा। यह सुपर नाइट फोटोग्राफी फीचर के साथ आएगा। यानी अंधेरे में भी यह बेहतर फोटो कैप्चर कर पाएगा। इसकी कीमत की जानकारी 9 दिसंबर को लॉन्चिंग के वक्त ही मिल पाएगी।