बिना टच किए हाथ के इशारे से कंट्रोल होगी ऐपल वॉच, आंखों से चलेगा आईपैड
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल का वियरेबल मार्केट बड़ा है और ऐपल वॉच को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं।
जल्द ऐपल वॉच में यूजर्स को असिस्टिव टच (AssistiveTouch) फीचर मिलेगा, जिसके साथ बिना वॉच की स्क्रीन टच किए इसे कंट्रोल किया जा सकेगा।
बिल्ट-इन मोशन सेंसर्स, हार्ट रेट मॉनीटर और ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग के साथ ऐपल वॉच मांसपेशियों की हरकतें समझ सकेगी।
यानी कि वॉच उंगलियों को टच करने और मुट्ठी भींचने जैसे संकेत समझ पाएगी।
फीचर
आसान संकेतों से मिलेगा वॉच का कंट्रोल
हथेली के सामान्य से इशारों के साथ यूजर्स कॉल्स के जवाब दे सकेंगे, या फिर कंट्रोल सेंटर ऐक्सेस कर पाएंगे।
ऐपल का कहना है कि असिस्टिव टच फीचर का मकसद स्मार्टवॉच इस्तेमाल करने में उन यूजर्स की मदद करना है, जिनके शरीर के ऊपरी हिस्से में विसंगतियां हैं।
इस साल के आखिर तक ऐपल वॉच यूजर्स को मिलने वाले इस फीचर के साथ देखने, सुनने या चलने-फिरने से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे यूजर्स वॉच ऐक्सेस कर पाएंगे।
आई-ट्रैकिंग
आंखों से चला पाएंगे ऐपल आईपैड
ऐपल की ओर से इस साल के आखिर तक आईपैड को थर्ड-पार्टी आई-ट्रैकिंग डिवाइसेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।
इस बदलाव के बाद यूजर्स टैबलेट को अपनी आंखों के इशारे से चला सकेंगे।
नया अपडेट मिलने के बाद कंपैटिबल MFi डिवाइसेज ट्रैक कर पाएंगे कि यूजर स्क्रीन पर कहां देख रहा है और पॉइंटर यूजर की नजरों को फॉलो करेगा।
कहीं क्लिक करने या ऐप में एंटर करने के लिए भी आई-मूवमेंट्स की मदद ली जा सकेगी।
वॉइसओवर
देखने में अक्षम यूजर्स के लिए फीचर
ऐपल देखने में अक्षम या कम दृश्यता वाले यूजर्स के लिए स्क्रीन रीडर फीचर वॉइसओवर भी लाने वाली है।
यह ऐक्सेसिबिलिटी टूल यूजर्स को टेक्स्ट, टेबल डाटा और स्क्रीन पर दिख रहीं दूसरी तस्वीरों की जानकारी देगा।
उदाहरण के लिए, यह फीचर बता पाएगा कि स्क्रीन पर खुली तस्वीर में कौन सा ऑब्जेक्ट नजर आ रहा है।
MFi हियरिंग डिवाइसेज प्रोग्राम के साथ बाइ-डायरेक्शनल हियरिंग ऐड्स का सपोर्ट भी जल्द ऐपल डिवाइसेज में मिलेगा।
फोकस
जिससे काम पर फोकस कर पाएं यूजर्स
जिन यूजर्स को फोकस करने या ज्यादा देर तक काम करने में दिक्कत होती है, उनके लिए नया बैकग्राउंड साउंड फीचर भी डिजाइन किया गया है।
ऐपल ने बताया है, "बैलेंस्ड, ब्राइट या डार्क नॉइस और समुद्र, बारिश या झरने की आवाजें लगातार बैकग्राउंड में प्ले होती रहेंगी, जिससे यूजर्स अपने काम पर बेहतर फोकस कर पाएं।"
इसके अलावा नए मीमोजी कस्टमाइजेशन ऑक्सीजन ट्यूब्स, कोच्लियर इंप्लांट्स वाले यूजर्स और सॉफ्ट हेलमेट पहने यूजर्स को बेहतर ढंग से दिखा पाएंगे।
जानकारी
दिव्यांग यूजर्स को टेक्नोलॉजी से जोड़ने की कोशिश
ऐपल उन यूजर्स को गैजेट्स चलाने का विकल्प दे रही है, जो दिव्यांग हैं या किसी बीमारी का सामना कर रहे हैं। गूगल ने एंड्रॉयड OS में भी कई नए एक्सेबिलिटी फीचर्स ऐसे यूजर्स के लिए दिए हैं, जिससे ये टेक्नोलॉजी से अछूते ना रहें।