भारत में नहीं मिलेगी एक महीने की अमेजन प्राइम मेंबरशिप, यह है वजह
अमेजन ने भारत में एक महीने की प्राइम मेंबरशिप देना बंद कर दिया है और यूजर्स पहले की तरह अब एक महीने का फ्री ट्रायल भी नहीं ले सकते। यानी कि अगर आप अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना चाहें तो कम से कम तीन महीने वाला प्लान लेना होगा। इसके अलावा एनुअल प्लान लेने का विकल्प भी यूजर्स के पास है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लाए गए नियमों के बाद अमेजन को यह बदलाव करना पड़ा है।
ट्रायल के लिए साइन-अप नहीं कर सकते नए मेंबर्स
अमेजन की प्राइम सेवाएं लेने के लिए यूजर्स को अब तक तीन विकल्प मिलते थे। यूजर्स 129 रुपये से शुरू होने मंथली प्लान से लेकर 999 रुपये वाले एनुअल प्लान्स तक में से चुन सकते थे। अमेजन के सपोर्ट पेज से कन्फर्म हुआ है कि यूजर्स के लिए अमेजन प्राइम की मंथली मेंबरशिप खत्म कर दी गई है। इसके अलावा 27 अप्रैल के बाद से अमेजन प्राइम फ्री ट्रायल्स के लिए नए मेंबर्स साइन-अप नहीं कर सकते।
RBI ने जारी की हैं नई गाइडलाइन्स
अमेजन ने फ्री ट्रायल और मंथली सब्सक्रिप्शन पैक बंद करने का फैसला RBI की ओर से जारी की गईं नई गाइडलाइन्स के चलते लिया गया है। RBI के नए नियम दरअसल बार-बार अपने आप होने वाले लेनदेन पर अडिशनल फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन (AFA) लगाने की मांग करते हैं। यूजर्स को बार-बार मंथली रिचार्ज करवाने पड़ते और अमेजन ने यह विकल्प हटाने का फैसला किया, जिससे यूजर्स एक बार पेमेंट के बाद लंबे वक्त तक प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठा सकें।
इसलिए किया गया फ्रेमवर्क में बदलाव
नए RBI फ्रेमवर्क से जुड़ी घोषणा अगस्त, 2019 में की गई थी और बाद में बैंक्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के लिए डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर, 2021 कर दी गई थी। मर्चेंट्स की ओर से नए फ्रेमवर्क को लागू ना करने की मांग की गई थी क्योंकि इसकी वजह से मोबाइल, यूटिलिटी और दूसरे ऑटोमैटिक पेमेंट्स प्रभावित होते। बदलाव फ्रॉड और गलती से होने वाले पेमेंट्स को रोकने के लिए किया गया है और ऑटो-पेमेंट्स के लिए OTP एंटर करना होगा।
क्या है अमेजन प्राइम सेवा?
प्राइम सेवा का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज, मूवीज और शोज देखने का विकल्प मिलता है इसके अलावा मेंबर्स अमेजन म्यूजिक सेवा के साथ ऐड-फ्री म्यूजिक भी सुन सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है कि प्राइम मेंबर्स फ्री इन-गेम कंटेंट क्लेम कर सकते हैं और कुछ मोबाइल गेम्स में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। प्राइम वीडियो मेंबर्स को ढेरों ईबुक्स और कॉमिक्स का ऐक्सेस भी अमेजन किंडल के साथ मिल जाता है।