Page Loader
सितंबर महीने में लॉन्च होगा आईफोन 13 लाइनअप, मिलेंगे कई अपग्रेड्स

सितंबर महीने में लॉन्च होगा आईफोन 13 लाइनअप, मिलेंगे कई अपग्रेड्स

Mar 23, 2021
05:45 pm

क्या है खबर?

पिछले साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते ऐपल के आईफोन 12 लाइनअप का लॉन्च देर से किया गया था और अब 2021 लॉन्च से जुड़ा अपडेट सामने आया है। साल 2020 में जहां नए आईफोन मॉडल्स अक्टूबर के आखिर तक मार्केट में आए थे, वहीं 2021 में कंपनी अपनी पुरानी टाइमलाइन पर लौट सकती है। वेडबुश में डेनियल इव्स का सप्लाई चेन एनालिसिस इशारा करता है कि आईफोन 13 सीरीज सितंबर महीने के आखिर तक मार्केट में आ सकती है।

लीक्स

आईफोन 12 के मुकाबले कई अपग्रेड्स

नए आईफोन 13 या आईफोन 12S नाम से आने वाले 2021 लाइनअप में पिछली आईफोन 12 सीरीज के मुकाबले कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। लीक्स और अफवाहों की मानें तो इसमें छोटी डिस्प्ले नॉच, बेहतर अल्ट्रा-वाइड कैमरे और हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। ऐपल की ओर से नए लाइनअप के बारे में कोई डीटेल्स नहीं दी गई हैं। नई जानकारी 9to5Mac की रिपोर्ट में सामने आई है।

सप्लाई

पिछले साल प्रभावित हुई थी सप्लाई-चेन

कोरोना वायरल की वजह से लगे लॉकडाउन का असर कैलिफोर्निया की टेक कंपनी की सप्लाई चेन पर पड़ा था, इसलिए 2021 की लॉन्च टाइमलाइन कंपनी के लिए महत्वपूर्ण है। ऐपल को ना सिर्फ आईफोन 12 का लॉन्च इवेंट टालना पड़ा था, फोन भी सेल के लिए देर से आए थे। आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 की सेल अक्टूबर के आखिरी में शुरू हुई थी, वहीं आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स नवंबर में मार्केट तक पहुंचे थे।

डिस्प्ले

मिलेगा हाई रिफ्रेश-रेट वाला डिस्प्ले

आईफोन 13 या आईफोन 12S में डिस्प्ले से जुड़ा अपग्रेड मिलना लगभग तय माना जा रहा है। इस सीरीज के प्रो वेरियंट्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है, वहीं रेग्युलर मॉडल्स 60Hz डिस्प्ले के साथ ही आएंगे। ऐपल सभी नए आईफोन मॉडल्स के कैमरा सेटअप में अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर का अपग्रेड दे सकती है। नए लाइनअप में कंपनी सैमसंग का LTPO (लो-टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टालिन ऑक्साइड) डिस्प्ले दे सकती है।

नॉच

नॉच का साइज छोटा होना तय

साल 2017 में ऐपल आईफोन X मॉडल्स के साथ आई नॉच का साइज कंपनी ने अब तक नहीं बदला है लेकिन 2021 में ये नॉच छोटी हो सकती है। कयास लग रहे हैं कि ऐपल ने IR ब्लास्टर और रिसीवर सेंसर एकसाथ इंटीग्रेट करने का फैसला किया है, जिससे ये कम जगह लेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी डिस्प्ले में टच ID का इंटीग्रेशन कर सकती है और अंडर डिस्प्ले टच ID का विकल्प यूजर्स को मिलेगा।