Page Loader
मैदान पर खिलाड़ियों के स्मार्टवॉच पहनने पर ECB ने लगाई रोक

मैदान पर खिलाड़ियों के स्मार्टवॉच पहनने पर ECB ने लगाई रोक

लेखन Neeraj Pandey
Mar 31, 2020
06:51 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) अपनी एंटी करप्शन कोड यूनिट को लगातार मजबूत करती रहती है। उन्होंने एक बार फिर इसे मजबूत करते हुए अपने खिलाड़ियों को मैदान में स्मार्टवॉच पहनने से रोक दिया है। दरअसल काउंटी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग बढ़ने के कारण ECB ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले टेलीविजन पर आने वाले मैचों में खिलाड़ियों को स्मार्टवॉच पहनने की छूट दी गई थी।

स्मार्टवॉच का प्रयोग

प्रसारण वाले मैचों में बैन हुआ स्मार्टवॉच का प्रयोग

पहले गवर्निंग बॉडी ने कम्यूनिकेशन और डाटा ट्रांसमिशन को बंद करके खिलाड़ियों को स्मार्टवॉच पहनने की छूट दी थी। Espncricinfo के मुताबिक, "काउंटी मैचों में लगातार लाइव स्ट्रीमिंग बढ़ रही है और मैचों को विश्वभर में देखा जा सकता है और इसी कारण नियमों को कठोर किया गया है। लाइव प्रसारण वाले मैचों में स्मार्टवॉच पहनने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।" हालांकि, बिना प्रसारण वाले मैचों में खिलाड़ी निश्चित जगह में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

खुलासा

लंकाशायर के स्पिनर ने किया था बड़ा खुलासा

भले ही यह तय किया जाता था कि स्मार्टवॉच पर सूचनाओं के आदान-प्रदान पर रोक लगा दी जाती है, लेकिन वास्तविकता इससे अलग है। लंकाशायर के स्पिनर मैट पर्किंसन ने खुलासा किया था कि उन्हें पहली बार इंग्लैंड टीम से बुलावा आने की बात साथी खिलाड़ी के स्मार्टवॉच पर आए नॉटिफिकेशन से मिली थी। उन्होंने बताया था कि 2019 काउंटी चैंपियनशिप के दौरान स्टीवन क्रॉफ्ट के स्मार्टवॉच नॉटिफिकेशन से उन्हें खुद को टीम में चुने जाने की सूचना मिली थी।

जानकारी

इंटरनेशनल क्रिकेट में सालों से बैन है स्मार्टवॉच

इंटरनेशनल क्रिकेट में सालों से स्मार्टवॉच के प्रयोग पर रोक लगाई गई है। 2018 में असद शफीक और हसन अली को लॉर्ड्स में एक टेस्ट के दौरान स्मार्टवॉच पहनने से रोक दिया गया था।

ECB

खिलाड़ियों की छवि अच्छी रखना चाहती है ECB

टेलीविजन पर आने वाले मैचों के लिए ECB की नीतियां पहले से ही काफी सख्त हैं और अब लाइव स्ट्रीमिंग में आई बढ़ोत्तरी के कारण उन्होंने इसे और सख्त करने का निर्णय लिया है। ECB के प्रवक्ता ने कहा, "हम एंटी करप्शन कोड और PMOA के मिनिमम स्टैंडर्ड को सालाना स्टैंडर्ड के आधार पर देखते हैं ताकि वे वर्तमान परिस्थितियों में क्रिकेट को होने वाले खतरों से बचे रहें।"