Page Loader
कंज्यूमर रिपोर्ट्स में बेस्ट आईफोन साबित हुआ आईफोन 12 प्रो मैक्स

कंज्यूमर रिपोर्ट्स में बेस्ट आईफोन साबित हुआ आईफोन 12 प्रो मैक्स

Mar 26, 2021
07:16 pm

क्या है खबर?

अपने लिए सही स्मार्टफोन खरीदना आसान नहीं होता और बेस्ट का चुनाव करना और मुश्किल होता है। स्मार्टफोन्स की कंज्यूमर रिपोर्ट्स में भी इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है और डिवाइसेज की रैंकिंग की जाती है। रिपोर्ट में साल 2021 के बेस्ट फोन को हाइलाइट किया गया है और इनमें सबसे ऊपर आईफोन 12 प्रो मैक्स को जगह दी गई है। लेटेस्ट आईफोन सीरीज का सबसे पावरफुल डिवाइस बेस्ट आईफोन के तौर पर सामने आया है।

बेस्ट

ऐपल डिवाइस को चुना गया बेस्ट

आईफोन 12 प्रो मैक्स को रिपोर्ट में बेस्ट आईफोन के तौर पर जगह दी गई है और इसका आधार डिवाइस को मिलने वाली 5G कनेक्टिविटी, बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस और डिस्प्ले को माना जाता है। आईफोन 12 प्रो को विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है लेकिन इसके मैक्स मॉडल में बेहतर बैटरी लाइफ, बड़ा डिस्प्ले और एक्सट्रा 2.5x जूम कैमरा मिल जाता है। हालांकि, आईफोन 12 प्रो के मुकाबले हाई-एंड मॉडल की कीमत, साइज और वजन ज्यादा है।

एंड्रॉयड

ये एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स भी लिस्ट में शामिल

लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G भी शामिल है, जिसे बेस्ट एंड्रॉयड डिवाइस चुना गया है। इसकी वजह स्मार्टफोन का बड़ा डिस्प्ले, S-पेन स्टायलस और कम कीमत को माना गया है और ओवरऑल परफॉर्मेंस के मामले में इसे गैलेक्सी S21 सीरीज से बेहतर माना गया है। रिपोर्ट में किसी एक फोन को अल्टीमेट विनर ना घोषित करते हुए डिवाइसेज को बैटरी लाइफ, डिस्प्ले और दूसरे फैक्टर्स के आधार पर रैंक किया गया है।

वनप्लस

लिस्ट में वनप्लस भी शामिल

रिपोर्ट में एक बजट फोन्स की कैटेगरी को भी शामिल किया गया है और इस कैटेगरी का विजेता वनप्लस का फोन बना है। कंज्यूमर रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड N10 5G को बेस्ट बजट डिवाइस चुना गया है। फोन की परफॉर्मेंस, बेहतरीन बैटरी लाइफ और 5G कनेक्टिविटी इसे बाकियों के मुकाबले बेहतर बनाती है। वनप्लस नॉर्ड N100 दूसरा वनप्लस डिवाइस है, जिसे 'बेस्ट फोन फॉर ऑल-डे बैटरी लाइफ' के तौर पर चुना गया है।

रिपोर्ट

क्या चीजें बनाती हैं फोन को बेस्ट?

नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त ज्यादातर यूजर्स बैटरी, डिस्प्ले और कैमरा जैसे फैक्टर्स पर ध्यान देते हैं। हालांकि, डिवाइस की परफॉर्मेंस उसका प्रोसेसर, रैम और सॉफ्टवेयर तय करते हैं। इसके अलावा बीते दिनों 5G कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण फैक्टर बनी है और यूजर्स फ्यूचर रेडी डिवाइसेज खरीदना चाहते हैं। फास्ट चार्जिंग और डिस्प्ले डिजाइन भी नया फोन खरीदते वक्त महत्वपूर्ण पहलू होता है और हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले का ट्रेंड भी बढ़ा है।