Page Loader
ऐपल ने बंद किए दो आईमैक मॉडल्स, इस साल मिल सकता है बड़ा अपग्रेड

ऐपल ने बंद किए दो आईमैक मॉडल्स, इस साल मिल सकता है बड़ा अपग्रेड

Mar 21, 2021
03:36 pm

क्या है खबर?

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने बीते दिनों अपने आईमैक प्रो डेस्कटॉप कंप्यूटर का प्रोडक्शन बंद किया है और अब दो आईमैक मॉडल्स भी डिस्कॉन्टिन्यू कर दिए हैं। ऐपल के ऑनलाइन स्टोर पर आईमैक प्रो का बेस मॉडल सप्लाई खत्म होने तक उपलब्ध है, वहीं आईमैक मॉडल्स स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं। कंपनी ने कई आईमैक मॉडल्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया है, जिसके बाद इनके रीडिजाइन होने और अपग्रेड्स के साथ लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।

रिपोर्ट

बंद किए गए ये आईमैक मॉडल्स

Macrumors की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐपल ने 21.5 इंच के आईमैक कंप्यूटर के दो मॉडल्स डिस्कॉन्टिन्यू कर दिए हैं। अगर आप नया आईमैक खरीदना चाहते हैं तो अब केवल 12.5 इंच आईमैक का 256GB स्टोरेज मॉडल ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। पहले 1TB और 512GB स्टोरेज मॉडल्स खरीदने का विकल्प यूजर्स को मिलता था, जो अब उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा 512GB स्टोरेज वाला एक 27 इंच आईमैक मॉडल भी खरीदा जा सकता है।

बदलाव

मार्केट में आएगा नया आईमैक डिजाइन

फरवरी में रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि 21.5 इंच 4K डिस्प्ले वाले आईमैक का 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, हालांकि तब साफ नहीं था कि ऐपल ने इनका प्रोडक्शन बंद कर दिया है। ऐपल की वेबसाइट से ये दोनों विकल्प हटने के बाद साफ हो गया है कि कंपनी नए आईमैक 2021 में लॉन्च होने वाली है। पिछले 21.5 इंच आईमैक मॉडल्स साल 2019 में 8th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर्स के साथ लॉन्च किए गए थे।

लीक्स

सामने आए रीडिजाइन्ड आईमैक से जुड़े लीक्स

इस साल ऐपल आईमैक डिजाइन में बड़ा बदलाव करने वाली है, इससे जुड़ी जानकारी ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन की ओर से दी गई है। कंपनी अपने 27 इंच और 21.5 इंच आईमैक वर्जन्स को रीडिजाइन्ड आईमैक से रिप्लेस कर सकती है। नए आईमैक मॉडल्स की डिजाइन लैंग्वेज कंपनी ने प्रो डिस्प्ले XDR और नए आईपैड एयर से प्रेरित हो सकती है। इनमें कंपनी की इन-हाउस सिलिकॉन चिप मिल सकती है क्योंकि कंपनी इंटेल चिप्स का इस्तेमाल कम करने वाली है।

लॉन्च

पहली छमाही में लॉन्च की उम्मीद

अगर ऐपल 2021 में आईमैक मॉडल्स का डिजाइन बदलती है तो यह नौ साल में किया गया पहला आईमैक रीडिजाइन होगा। कंपनी पिछले महीने आईमैक प्रो और ओरिजनल होमपॉड का प्रोडक्शन भी बंद कर चुकी है। लीक्स में सामने आया है कि कंपनी अप्रैल में एक इवेंट कर सकती है, जिसमें नए आईपैड प्रो, एयरटैग्स, आईपैड मिनी, एयरपॉड्स 3 और नया ऐपल टीवी स्ट्रीमिंग बॉक्स जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं।