टाइटन ट्रैक स्मार्टवॉच सीरीज भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत
टाइटन ने भारत में अपने नए फिटनेस वियरेबल ब्रैंड ट्रैक (TraQ) की तीन नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी हैं। नए स्मार्टवॉच लाइनअप में टाइटन ट्रैक लाइट, टाइटन ट्रैक कार्डियो और टाइटन ट्रैक ट्रायथलॉन शामिल हैं। इन स्मार्टवॉच मॉडल्स में बिल्ट-इन GPS, हार्ट रेट ट्रैकर और फिटनेस फीचर्स के साथ कई कलर ऑप्शंस दिए गए हैं। नई स्मार्टवॉच रेंज को टाइटन ऑनलाइन स्टोर के अलावा अमेजन और टाटा क्लिक जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकेगा।
3,999 रुपये से शुरू है कीमत
टाइटन ट्रैक लाइट कंपनी की एंट्री लेवल ऐक्टिविटी ट्रैकिंग वॉच है और इसकी कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है। इस वॉच को ग्रीन, ऑरेंज, रेड और यलो कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। टाइटन ट्रैक कार्डियो की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है और यह ग्रीन, ऑरेंज और रेड कलर ऑप्शंस में मिल रही है। वहीं, टाइटन ट्रैक ट्रायथलॉन की कीमत 17,999 रुपये है और इसे आप ब्लू, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शंस में खरीद पाएंगे।
ऐसे हैं ट्रैक स्मार्टवॉच रेंज के फीचर्स
टाइटन ट्रैक लाइट एक चेस्ट स्ट्रैप के साथ आती है, जिसका इस्तेमाल वर्कआउट बेस्ड ट्रेनिंग के दौरान हार्ट रेट्स मॉनीटर करने के लिए किया जा सकता है। ट्रैक लाइट स्मार्टवॉच 25 तक वर्कआउट सेशंस रिकॉर्ड कर सकती है। वहीं, टाइटन ट्रैक कार्डियो और ट्रैक ट्रायथलॉन में मीडियोटेक की GPS टेक्नोलॉजी मिलती है, यानी कि इन्हें स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किए बिना इस्तेमाल किया जा सकता है। हार्ट रेट मॉनीटरिंग के अलावा ये 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आती हैं।
सात दिन तक की बैटरी लाइफ
ट्रैक कार्डियो और ट्रैक ट्रायथलॉन दोनों में 290mAh बैटरी दी गई है और इनसे सात दिन तक का बैकअप मिल सकता है। इन दोनों स्मार्टवॉचेस को हार्ट रेट स्ट्रैप्स से लेकर फुट पॉड्स तक किसी भी ANT-इनेबल्ड डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है और यूजर्स इनसे साइकलिंग पावर, हार्ट रेट और स्ट्राइड-बेस्ड स्टेप्स भी मॉनीटर कर पाएंगे। टाइटन की नई स्मार्टवॉच रेंज में ट्रांस्फ्लेक्टिव डिस्प्ले दिया गया है, जिससे बाहर धूप में अच्छी विजिबिलिटी यूजर्स को मिले।
मिलेंगे ढेरों फिटनेस फीचर्स
ट्रैक स्मार्टवॉच रेंज के साथ फिटनेस और वर्कआउट ट्रैक करने के कई मोड्स मिलते हैं और इनकी मदद से रनिंग, साइकलिंग और स्विमिंग जैसी ऐक्टिविटी मॉनीटर की जा सकती है। इन स्मार्टवॉचेस में मेसेज नोटिफिकेशन अलर्ट्स, वेदर अपडेट्स, अलार्म, स्टॉपवॉच और म्यूजिक कंट्रोल्स जैसे रेग्युलर स्मार्टवॉच फंक्शंस भी दिए गए हैं। इन्हें स्मार्टवॉच से कनेक्ट कर और भी फीचर्स का फायदा उठाने के लिए यूजर्स 'TraQ ऐप' अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं।