2020 में भारतीयों ने रोजाना औसतन पांच घंटे किया स्मार्टफोन का इस्तेमाल, बढ़ी 4G की खपत
क्या है खबर?
साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी आने के बाद से रोजमर्रा के कामों में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ गया है।
भारत में 4G डेटा के इस्तेमाल से जुड़ी नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय यूजर्स ने 2020 में रोजाना लगभग पांच घंटे स्मार्टफोन इस्तेमाल किया जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।
नोकिया ने मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडिया ट्रैफिक इंडेक्स (MBiT) रिपोर्ट नाम की यह रिपोर्ट शेयर की है जिसमें 4G डाटा से जुड़े कई ट्रेंड्स सामने आए हैं।
रिपोर्ट
2020 में 36 प्रतिशत बढ़ा डाटा ट्रैफिक
रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2020 में भारत में डाटा ट्रैफिक करीब 36 प्रतिशत बढ़ा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत में कुल 4G सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 70 करोड़ से ज्यादा हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में करीब 10 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स 4G नेटवर्क से जुड़े।
यह भी सामने आया है कि भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल डाटा में करीब 99 प्रतिशत 4G डाटा यूजर्स हैं।
यूजर्स
ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़े यूजर्स
रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट के इस्तेमाल में तेजी आई है और नए 4G यूजर्स बढ़े हैं।
दिसंबर, 2020 में खर्च किए गए 4G डाटा की बात करें तो इस महीने यूजर्स ने औसतन 13.5GB डाटा खर्च किया जो 2019 के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत अधिक है।
पिछले साल बढ़े सब्सक्राइबर्स और ऑनलाइन वीडियो देखने वाले यूजर्स को इस वृद्धि का कारण बताया गया है। यूजर्स ने रोजाना औसतन पांच घंटे फोन स्मार्टफोन उपयोग किया।
डिवाइस
ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं 4G फोन्स
4G मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल पिछले साल 77 प्रतिशत तक बढ़ गया और अब भारत में 60.7 करोड़ से ज्यादा 4G डिवाइस एक्टिव हैं। कुल LTE स्मार्टफोन्स में 93 प्रतिशत शेयर VoLTE डिवाइसेज का है।
करीब 10 करोड़ LTE यूजर्स 4G सेवाएं इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका मतलब है कि आने वाले वक्त में और भी लोग 4G पर अपग्रेड करेंगे।
इतना ही नहीं, भारत में 20 लाख से ज्यादा 5G फोन्स भी इस्तेमाल में हैं।
कंटेंट
4G स्मार्टफोन्स पर क्या देखते हैं यूजर्स?
ऑनलाइन कंटेंट देखने के लिए स्मार्टफोन्स 4G यूजर्स का पसंदीदा जरिया बन चुका है और OTT प्लेटफॉर्म्स और स्ट्रीमिंग सेवाओं का इस्तेमाल बढ़ा है।
हालांकि रिपोर्ट से पता चला है कि शॉर्ट-वीडियो फॉर्मेट सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाले कंटेंट टाइप में शामिल है।
सामने आया है कि साल 2025 तक शॉर्ट-वीडियोज में चार गुना तक ग्रोथ देखने को मिल सकती है और यही वजह है कि भारत में शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप्स खूब पसंद की जा रही हैं।