फॉसिल जेन 5E स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
भारत में वियरेबल्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और अब फॉसिल ने नई स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में उतारी है।
फॉसिल जेन 5G स्मार्टवॉच को अक्टूबर, 2020 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था और अब इसे भारत में लॉन्च किया गया है।
स्मार्टवॉच 42mm और 44mm डायल साइज में खरीदी जा सकेगी और इसे दो स्टाइल्स- मेन एंड वुमेन में खरीदा जा सकेगा।
कंपनी नए वियरेबल के साथ कई स्टैप डिजाइन वाले विकल्प दे रही है।
कीमत
इतनी है फॉसिल जेन 5E की कीमत
फॉसिल जेन 5E की भारत में कीमत 18,495 रुपये रखी गई है।
इस कीमत पर स्मार्टवॉच को कंपनी की वेबसाइट के अलावा शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी खरीदा जा सकेगा।
वॉच के साथ मिलने वाले स्ट्रैप ऑप्शंस में ब्लैक सिलिकॉन, स्मोक स्टेनलेस स्टील, ब्राउन लेदर और ब्लैक स्टेनलेस स्टील शामिल हैं।
वहीं, लिस्टिंग में रोज गोल्ड-टोन स्टेनलेस स्टील मेश, रोज गोल्ड-टोन स्टेनलेस स्टील और ब्लश सिलिकॉम विकल्प भी दिए गए हैं।
फीचर्स
वॉच में 1GB रैम और 4GB स्टोरेज
फॉसिल जेन 5E स्मार्टवॉच में 1.19 इंच का AMOLED डिस्प्ले 390x390 पिक्सल्स रेजॉलूशन के साथ दिया गया है।
इसके ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले में कई वॉच फेस दिए गए हैं और यह गूगल के वियरOS पर काम करती है।
स्मार्टवॉच में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 4GB स्टोरेज दिया गया है।
फॉसिल जेन 5E में ब्लूटूथ 4.2 LE, NFC, GPS, LTE और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं।
बैटरी
केवल 50 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज
फॉसिल की नई स्मार्टवॉच में कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और माइक दिए गए हैं।
इसकी बैटरी एक्सटेंडेड मोड में 24 घंटे तक का बैकअप दे सकती है और कंपनी की मानें तो इसे केवल 50 मिनट में जीरो से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
वॉच में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ऑफ-बॉडी IR और PPG हार्ट रेट सेंसर दिए गए हैं।
नोटिफिकशंस देखने के अलावा म्यूजिक और स्मार्ट होम डिवाइसेज कंट्रोल्स और पेमेंट फीचर्स इसमें मिल जाते हैं।
फिटनेस
गूगल फिट से ऐक्टिविटी ट्रैकिंग
फॉसिल जेन 5E में मिलने वाले बाकी फीचर्स के अलावा यह हार्ट रेट, नींद, स्टेप्स और कार्डियो लेवल जैसे स्वास्थ्य़ से जुड़े डाटा को मॉनीटर कर सकती है।
यह वॉच ऐक्टिविटी ट्रैकिंग और मल्टिपल बैटरी मोड्स के साथ गूगल फिट ऐप भी सपोर्ट करती है।
फॉसिल ने हाल ही में अपनी पहली LTE स्मार्टवॉच जेन 5 LTE टचस्क्रीन लॉन्च की है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के साथ काम करने वाली इस वॉच में 4G सेल्युलर कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिल जाता है।