अमेजन फ्रीडम सेल 08 अगस्त से होगी शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी भारी छूट
अमेजन 08 अगस्त से भारत में अपनी वार्षिक फ्रीडम सेल के लिए पूरी तरह से तैयार है। बिक्री के तहत ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी फ़ैशन वियर, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरण, मोबाइल सहित अन्य सामानों पर 80% तक की छूट प्रदान करेगी। इसके अलावा अमेजन SBI क्रेडिट कार्ड पर 10% की अतिरिक्त छूट भी देगी। यह सेल 11 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। आइए अमेजन के फ्रीडम सेल के बारे में विस्तार से जानें।
प्राइम मेंबर्स को फ्रीडम सेल में पहले एंट्री
अमेजन फ्रीडम सेल नियमित उपयोगकर्ताओं के लिए 08 अगस्त को लाइव हो जाएगी, लेकिन प्राइम सदस्यों को इस सेल में पहले ही एंट्री मिल जाएगी। प्राइम मेंबर की एंट्री सेल में 07 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी।
मोबाइल और एक्सेसरीज़ पर ऑफर
फ्रीडम सेल के तहत अमेजन प्रीमियम स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये तक की छूट प्रदान करेगी, इसके अलावा एक्सचेंज ऑफ़र के तहत 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। Honor View 20, Honor 8X, Samsung Galaxy M30, Nokia 6.1 Plus और Mi A2 जैसे कई मिड रेंज और बजट हैंडसेट को उनकी सबसे कम कीमत पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही सेल के अंतर्गत मोबाइल एक्सेसरीज़ को केवल 69 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स पर ऑफर
अमेजन फ्रीडम सेल की बिक्री में इलेक्ट्रॉनिक्स श्रेणी के उत्पाद 55% तक की छूट पर उपलब्ध होंगे। इस सेल के अंतर्गत लैपटॉप 30,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध होगा, जबकि स्मार्टवॉच और हेल्थ ट्रैकर्स 50% की छूट के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा कैमरे पर 50% की छूट छूट मिलेगी और हेडफोन एवं स्पीकर्स पर 60% तक की छूट होगी। ऐसे में अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक्स ख़रीदना हो, तो इस सेल को हाथ से जानें न दें।
फ़ैशन वियर पर 80% तक की छूट
इस सेल के अंतर्गत अमेजन अपने फ़ैशन श्रेणी पर 80% तक की छूट प्रदान करेगी। बिक्री के तहत कपड़े और घड़ियों पर 80% तक की छूट होगी, जबकि जूते, बैग के साथ अन्य सामानों पर 70% तक की छूट होगी।
घरेलू उपकरणों, टीवी और आवश्यक वस्तुओं पर 75% तक की छूट
इस बिक्री के तहत टीवी को 50% की छूट के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा, जबकि AC 40% की छूट के साथ उपलब्ध होगा। इसी तरह रेफ़्रिज़रेटर ख़रीदने पर 35,000 रुपये तक की छूट मिलेगी, जबकि वॉशिंग मशीन की ख़रीद पर 11,000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके अलावा घरेलू और रसोई संबंधी उपकरणों पर 75% तक की छूट, किराने के सामान पर 70% तक की छूट एवं किताबों पर 60% की छूट दी जाएगी।