चीन से बाहर प्रोडक्शन बढ़ाना चाहती है ऐपल, भारत बन सकता है बड़ा हब: रिपोर्ट
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने अपने कुछ कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स से कहा है कि वह चीन से बाहर प्रोडक्शन बढ़ाना चाहती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में मामले के जुड़े सूत्रों के हवाले से इस बदलाव की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐपल जिन साइट्स में अपने डिवाइसेज का प्रोडक्शन बढ़ाना चाहती है, उनमें भारत और वियतनाम को शामिल किया गया है। बता दें, इन देशों में कंपनी पहले ही प्रोडक्शन कर रही है।
चीन में लॉकडाउन के चलते आ रही परेशानी
ऐपल ने पिछले महीने चीन में सप्लाई से जुड़ी परेशानी के संकेत दिए हैं। दरअसल, पड़ोसी देश में कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से प्रोडक्शन और मांग दोनों कम हो गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल चीन की कड़ी एंटी-कोविड पॉलिसी और दूसरी वजहों से प्रोडक्शन से जुड़ी रणनीति में बदलाव के संकेत दे रही है। कंपनी पहले ही कह चुकी है कि इस साल आईफोन 14 सीरीज के मार्केट लॉन्च में देर हो सकती है।
पांच प्रतिशत तक घट सकता है प्रोडक्शन
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते कई जगहों पर फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शंघाई लॉकडाउन के चलते चिप प्रोडक्शन क्षमता पांच प्रतिशत तक घट सकती है। चाइनीज फर्म सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशन कॉर्पोरेशन के को-CEO झाओ हाईजुन ने बताया, "हम जून खत्म होने से पहले प्रोडक्शन में हुए नुकसान से उबरने की कोशिश शंघाई के बार मौजूद हमारी फैक्ट्रीज की मदद से करेंगे, लेकिन शायद ही इसकी भरपाई हो सके।"
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में ऐपल की कॉन्ट्रैक्ट-बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी फॉक्सकॉन (Foxconn) वियतनाम में ऐपल प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए एक अरब डॉलर (करीब 7,309 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है। फॉक्सकॉन के अलावा विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन भारत में ऐपल के पार्टनर्स हैं।
भारत में होता है इन आईफोन्स का प्रोडक्शन
ऐपल भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के साथ आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन 11 सीरीज के वनीला यूनिट्स मैन्युफैक्चर करती है। हालांकि, किसी भी आईफोन सीरीज के प्रो मॉडल्स भारत में मैन्युफैक्चर नहीं किए जाते। बता दें, ऐपल ने आईफोन 13 प्रोडक्शन का ट्रायल रन पिछले साल दिसंबर में शुरू किया था। कंपनी जल्द दूसरे ऐपल डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग का जिम्मा भी भारत में अपने पार्टनर्स को दे सकती है।
वियतनाम में आईपैड बनाएगी कंपनी
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन का प्रोडक्शन बेस चीन से भारत में शिफ्ट करने के अलावा ऐपल आईपैड मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग इस साल वियतनाम में शुरू कर सकती है। ऐपल ने अपने सप्लायर्स से वियतनाम में होमपॉड मिनी का प्रोडक्शन भी बढ़ाने को कहा है। इसके अलावा ऐपल ने अपने मैक मिनी का प्रोडक्शन मलेशिया में शुरू कर दिया है और अपने मैकबुक का प्रोडक्शन भी इस साल वियतनाम से शुरू कर सकती है।
ऐपल ने दर्ज की दोगुनी बढ़त
काउंटरपॉइंट रिसर्च ने बीते दिनों बताया, "साल 2020 में ऐपल ने 30 लाख यूनिट्स की बिक्री भारत में की थी, जो 2021 में बढ़कर 60 लाख यूनिट्स से ज्यादा पर पहुंच गई है। साल 2021 की शुरुआत से ही हर तिमाही में ऐपल ने पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुनी बढ़त दर्ज की है।" भारत का कुल स्मार्टफोन मार्केट 2021 में 17 करोड़ यूनिट्स का रहा, जिसमें ऐपल का शेयर 3.75 प्रतिशत रहा।