Page Loader
ऐपल AR हेडसेट का लॉन्च लगभग कन्फर्म, लेटेस्ट iOS 15.4 बीटा अपडेट में मिले संकेत
ऐपल जल्द अपना पावरफुल AR/VR हेडसेट लॉन्च कर सकती है।

ऐपल AR हेडसेट का लॉन्च लगभग कन्फर्म, लेटेस्ट iOS 15.4 बीटा अपडेट में मिले संकेत

Feb 01, 2022
01:51 pm

क्या है खबर?

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल इसी साल अपना AR/VR हेडसेट लॉन्च कर सकती है। लगातार सामने आ रहीं अफवाहों और लीक्स के बाद कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इसका मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट जल्द मार्केट में उतारा जाएगा। आईफोन सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट बीटा वर्जन में कुछ ऐसे फीचर्स के संकेत मिले हैं, जो ऑगमेंटेड और वर्चुअल रिएलिटी से जुड़े हैं। अपडेट में पता चला है कि ऐपल वेब ऐप्स के लिए पुश नॉटिफिकेशंस लाने पर भी काम कर रही है।

अपडेट

बीटा सॉफ्टवेयर में दिखे दो बड़े बदलाव

डिवेलपर मैक्सिमिलियानो (Maximiliano) ने बताया है कि iOS 15.4 बीटा सॉफ्टवेयर में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इनमें से पहला ऐपल की ओर से सॉफ्टवेयर में WebXR API शामिल करने से जुड़ा है। वहीं, दूसरा 'बिल्ट-इन वेब नोटिफिकेशंस' और 'पुश API' टॉगल्स से संबंधित है। इसी अपडेट से कन्फर्म हुआ है कि कंपनी AR/VR से जुड़ा अपना हार्डवेयर भी जल्द लॉन्च करेगी, जिससे इन फीचर्स का पूरा फायदा यूजर्स को मिल सके।

फीचर्स

अभी डिसेबल हैं AR/VR से जुड़े फीचर्स

वेबसाइट्स पर ऑगमेंटेड और वर्चुअल रिएलिटी से जुड़ा अनुभव देने से जुड़े फीचर्स iOS बीटा वर्जन में जरूर दिखे हैं लेकिन अभी इन्हें डिसेबल रखा गया है। इन फीचर्स के साथ साफ हो गया है कि ऐपल नए हेडसेट पर काम कर रही है, जिसके लॉन्च होने के बाद इन फीचर्स को इनेबल और टेस्ट किया जाएगा। फीचर्स का डिसेबल होना साफ करता है कि इन्हें किसी थर्ड-पार्टी हेडसेट के साथ काम करने के लिए नहीं डिजाइन किया गया है।

नोटिफिकेशंस

वेब ऐप्स के लिए पुश नोटिफिकेशंस सपोर्ट

वेब ऐप्स के लिए पुश नोटिफिकेशंस का फीचर एंड्रॉयड PWA (प्रोग्रेसिव वेब ऐप्स) के लिए पहले ही मिल रहा था और अब इसे iOS का हिस्सा भी बनाया जाएगा। मैकOS पर सफारी ब्राउजर बैकग्राउंड में रहने वाली वेबसाइट्स के अलर्ट्स दिखाता है लेकिन iOS में ऐसा फीचर अब तक नहीं मिल रहा। बीटा वर्जन में संकेत मिले हैं कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और सफारी में 'बिल्ट-इन वेब नोटिफिकेशंस' और 'पुश API' टॉगल्स दिखे हैं।

आइकन्स

यूनिवर्सल कस्टम आइकन्स का सपोर्ट भी मिलेगा

बीटा सॉफ्टवेयर से पता चला है कि डिवेलपर्स को उनकी वेब ऐप का आइकन iOS डिवाइसेज में दिखाने के लिए अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी होगी। करीब चार साल से डिवेलपर्स को उनकी वेब ऐप को आइकन देने के लिए खास कोड लिखने पड़े क्योंकि iOS पर वेब ऐप मैनिफेस्ट आइकन्स को सपोर्ट नहीं करती थी। ऐपल आईफोन यूजर्स को मिलने वाले अगले अपडेट के साथ यूनिवर्सल कस्टम आइकन्स का सपोर्ट डिवाइसेज में शामिल किया जा रहा है।

इंतजार

नए फीचर्स ऐक्टिव होने का करें इंतजार

iOS 15.4 वर्जन अभी बीटा मोड में है और सभी यूजर्स के साथ टेस्ट नहीं किया जा रहा। सफारी ब्राउजर में मिलने वाले नए टॉगल्स भी अभी काम नहीं कर रहे हैं। इन फीचर्स को बाद में टेस्टिंग के लिए ऐक्टिवेट किया जाएगा और आखिर में स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जा सकता है। कंपनी अपने वियरेबल हेडसेट को खास कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ ला सकती है, लेकिन इसपर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

उम्मीद

आईफोन की जगह लेगा नया हेडसेट?

माना जा रहा है कि ऐपल AR हेडसेट का अपना इकोसिस्टम होगा, यानी कि कंपनी इसे मौजूदा डिवाइसेज को सपोर्ट करने वाले एक्सेसरीज के बजाय नए 'इंडिपेंडेंट' प्रोडक्ट की तरह लॉन्च कर सकती है। एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने कहा है कि हेडसेट के लिए जरूरी कंप्यूटिंग पावर आईफोन के मुकाबले ज्यादा होगी, जिसमें तीन ऑप्टिकल मॉड्यूल्स एकसाथ काम करेंगे। वहीं नए AR हेडसेट में सी-थ्रू AR सर्विसेज के लिए 'कम से कम' छह से आठ ऑप्टिकल मॉड्यूल्स की जरूरत होगी।

जानकारी

इतनी होगी ऐपल के हेडसेट की कीमत

सामने आया है कि नया ऐपल डिवाइस प्रीमियम प्राइस टैग के साथ आएगा। ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन ने अपने 'पावर ऑन' न्यूजलेटर में बताया है कि ऐपल के AR/VR हेडसेट की कीमत अमेरिका में 2,000 डॉलर (करीब 1.5 लाख रुपये) से ज्यादा हो सकती है।