Page Loader
शाओमी 14 सीरीज और हाइपरOS 26 अक्टूबर को होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि
शाओमी 14 हाइपरOS के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा (तस्वीर: शाओमी)

शाओमी 14 सीरीज और हाइपरOS 26 अक्टूबर को होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

Oct 23, 2023
10:10 am

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी इसी हफ्ते शाओमी 14 सीरीज को अपने घरेलू बाजार में लॉन्च करेगी, जिसमें शाओमी 14 और 14 प्रो मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने वीबो पर पोस्टर शेयर करके जानकारी दी है कि शाओमी 14 सीरीज और हाइपरOS 26 अक्टूबर को शाम 04:30 बजे लॉन्च होगा। बता दें, हाइपरOS कंपनी का एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है, जो MIUI की जगह लेगा। शाओमी 14 हाइपरOS के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा।

फीचर्स

शाओमी 14 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से होगा लैस

शाओमी 14 सीरीज के दोनों हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होंगे। शाओमी 14 में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जबकि शाओमी 14 प्रो में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। दोनों फोन में 4,860mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, लेकिन चार्जिंग स्पीड अलग होगी। शाओमी 14 प्रो में 32MP का सेल्फी कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।

उपलब्धता

हाइपरOS अगले साल विश्व स्तर पर होगा उपलब्ध 

हाइपरOS एंड्रॉयड और कंपनी के वेला सिस्टम के एकीकरण पर आधारित है। इसे कंपनी के उत्पादों की लंबी सीरीज पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें स्मार्टफोन, स्मार्ट होम डिवाइस और कारें भी शामिल हैं। शाओमी के वैश्विक उपाध्यक्ष एल्विन ने हाल ही में पुष्टि की है कि हाइपरOS दुनिया के सभी देशों में 2024 में लॉन्च होगा। नया OS धीरे-धीरे MIUI OS की जगह लेगा, जो लगभग 13 वर्षों से मौजूद है।