आईफोन 15 सीरीज लॉन्च होने को तैयार, क्या उससे पहले नया आईफोन खरीदना चाहिए?
यदि आप आईफोन खरीदना चाह रहे हैं तो एक सवाल आपके मन में कई बार आया होगा कि इसे खरीदने का सबसे अच्छा समय कौन-सा है? क्या नया लॉन्च हुआ मॉडल खरीदना सही रहेगा या फिर नए लॉन्च के बाद पुराने मॉडल की कीमत घटने पर उसे खरीदना सही रहेगा। ऐपल 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज पेश करेगी। ऐसे में जानते हैं कि क्या आपको नई सीरीज का इंतजार करना चाहिए या मौजूदा आईफोन खरीद लेना चाहिए।
पहले लगाएं आईफोन खरीदने की वजह का पता
कई लोगों को सॉफ्टवेयर और सर्विस के बाधारहित इस्तेमाल के लिए ऐपल ईकोसिस्टम के कारण आईफोन खरीदना पड़ता है। दूसरी तरफ काफी ऐसे लोग भी हैं, जो सिर्फ दिखावे या स्टेटस सिंबल के रूप में आईफोन चाहते हैं। कुछ लोग/कंटेंट क्रिएटर फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए आईफोन खरीदते हैं। ऐसे में आपको आईफोन खरीदने के लिए भारी कीमत चुकाने से पहले अपना उद्देश्य जानना होगा। दरअसल, कीमत ज्यादा होने के कारण आईफोन खरीदना सभी के लिए आसान नहीं है।
फोन के अलावा इन सर्विस के लिए भी देना होगा पैसा
बायबैक, EMI, डाउनपेमेंट, क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं से आईफोन खरीदना आसान तो हुआ है, लेकिन इसके नए मॉडल की कीमत पुराने के मुकाबले और अधिक होती है। आईफोन खरीदने के लिए सिर्फ फोन की कीमत नहीं चुकानी है बल्कि उसके साथ ही ऐपल म्यूजिक और क्लाउड जैसी सर्विस के लिए अतिरिक्त पैसा भी खर्च करना होगा। ऐसे में अपने बजट और प्राथमिकता के आधार पर चुनना होगा कि आप कौन-सा आईफोन मॉडल खरीद सकते हैं।
घट सकती है पुराने आईफोन की कीमत
कुछ दिन बाद ही आईफोन की नई सीरीज आने वाली है तो लगभग 1-2 साल पुराने आईफोन 14 और आईफोन 13 की कीमत में गिरावट भी देखने को मिलेगी। ऐसे में यदि आपको किसी भी कारण से आईफोन खरीदना जरूरी है तो आप चुनाव कर सकते हैं कि क्या 1-2 साल पुराने मॉडल से आपका काम चल जाएगा या नहीं। यदि पुराने मॉडल से काम चल जाता है तो आप कम पैसे खर्च करके आईफोन खरीद सकते हैं।
नई आईफोन सीरीज का इस वजह से कर सकते हैं इंतजार
आईफोन 15 सीरीज में कुछ फिजिकल बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे बदलाव जो अभी तक के किसी आईफोन में नहीं दिए गए हैं। 2 बड़े बदलाव टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और पेरिस्कोप जूम लेंस काफी चर्चा में हैं। इसके अलावा अभी तक सिर्फ टॉप मॉडल में मिलने वाला डायनमिक आइलैंड अब नई सीरीज के शुरुआती मॉडल से ही दिया जा सकता है। शुरुआती मॉडल में शार्प फोटो और बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
टाइटेनियम फ्रेम से हल्का हो सकता है वजन
आगामी आईफोन 15 सीरीज के आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स में टाइटेनियम फ्रेम हो सकते हैं। इससे ये आईफोन वजन में हल्के होंगे। आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन iOS 17 भी नए आईफोन पर बेहतर तरीके से काम करेगा। दरअसल, कभी-कभी कुछ फीचर्स खासतौर से नए आईफोन के लिए होते हैं। हालांकि, एक बात का ध्यान रखना होगा कि नए आईफोन की प्रो लाइनअप की कीमत इनके पुराने मॉडल की तुलना में अधिक बताई जा रही है।
इतनी अधिक हो सकती है कीमत
आईफोन 15 प्रो की कीमत आईफोन 14 प्रो के मुकाबले 8,500 रुपये अधिक हो सकती है। आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत आईफोन 14 प्रो मैक्स के मुकाबले 17,000 रुपये तक अधिक हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वर्तमान में ऐपल के लेटेस्ट मॉडल उसके आईफोन 14 सीरीज के फोन हैं। इसके तहत कंपनी आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की बिक्री करती है। कंपनी हर साल अपनी नई आईफोन सीरीज को पेश करती है। ऐपल की वेबसाइट के मुताबिक, वर्तमान में यह आईफोन 12 सीरीज, आईफोन 13 सीरीज, आईफोन 14 सीरीज के साथ ही आईफोन SE की बिक्री कर रही है।