Page Loader
व्हाट्सऐप स्टीकर मेकर टूल पर कर रही काम, यूजर्स ऐप में इमेज से बना सकेंगे स्टीकर
व्हाट्सऐप भविष्य के अपडेट फीचर iOS यूजर्स के लिए पेश करेगी

व्हाट्सऐप स्टीकर मेकर टूल पर कर रही काम, यूजर्स ऐप में इमेज से बना सकेंगे स्टीकर

May 20, 2023
06:31 pm

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए स्टीकर मेकर टूल फीचर पर काम कर रही है। इसका उपयोग कर यूजर्स किसी इमेज को आसानी से स्टीकर में बदल सकेंगे। यह फीचर iOS 16 API का उपयोग किसी इमेज से सीधे किसी सब्जेक्ट को एक्सट्रेक्ट करने के लिए करता है और फिर इमेज ऐप में अपने आप एक स्टिकर में बदल जाती है। कंपनी इस फीचर को भविष्य के अपडेट सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

उपयोग

कैसे कर सकेंगे इस टूल का उपयोग?

स्टीकर मेकर टूल का उपयोग आप आसानी से किसी चैट में जाकर कर सकेंगे। चैट ओपन करने पर अटैच आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद कैमरा, डॉक्यूमेंट और लोकेशन के साथ-साथ 'न्यू स्टीकर' विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक कर उस इमेज को चुनें, जिसे आप स्टिकर में बदलना चाहते हैं। इस टूल के आने के बाद यूजर्स को स्टीकर बनाने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनका समय भी बचेगा।