iOS 16.6 में आईमैसेज कॉन्टैक्ट की वेरिफिकेशन समेत मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
क्या है खबर?
ऐपल iOS 17 के लॉन्च से पहले iOS 16.6 अपडेट को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।
कंपनी ने iOS 16.6 के बीटा वर्जन को आईमैसेज के 'कॉन्टैक्ट की वेरिफिकेशन' समेत कुछ अन्य फीचर्स के साथ रोल आउट किया है।
इसके साथ यूजर्स फेसटाइम के जरिए या किसी अन्य ऐप के जानिए कॉन्टैक्ट की वेरिफिकेशन कोड का उपयोग कर अपनी पहचान और उस व्यक्ति की पहचान वेरिफाई कर सकते हैं, जिससे वह बात कर रहे हैं।
खासियत
नियमों के उलंघन पर अलर्ट भेजेगा नया फीचर
आईमैसेज कॉन्टैक्ट की वेरिफिकेशन फीचर के मदद से आप यह ध्यान दे सकते हैं कि आप सही व्यक्ति के साथ टेक्स्टिंग कर रहे हैं, न कि किसी बाहरी व्यक्ति के साथ, जो आपकी बातचीत को सुन रहा हो।
क्लाउड सर्वर में कोई उल्लंघन होने पर फीचर एक अलर्ट भेजेगा, ताकि आप साइबर फ्रॉड जैसे जोखिमों से बच सकें।
यह विशेष तौर पर उन लोगों की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है, जो साइबर हमलों के खतरे में हैं।
फीचर्स
अन्य फीचर्स
iOS 16.6 के साथ यूजर्स अपने आईफोन पर ChatGPT का उपयोग आसानी से कर सकेंगे। हालांकि, यह फीचर शुरुआत में केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में इस यह फीचर उपयोग के लिए कब उपलब्ध होगा फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है।
इसके अतिरिक्त, आगामी OS अपडेट में यूजर्स को यूजर इंटरफेस (UI) में कुछ बदलाव और कुछ बग्स से छुटकारा मिल सकता है।