#NewsBytesExplainer: ऐपल के इतिहास में कैसे बड़ा गेमचेंजर साबित हुआ आईफोन X?
ऐपल के आईफोन अपनी प्रीमियम क्वालिटी और बेहतरीन फीचर्स को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इसके कुछ मॉडल की लॉन्चिंग के बाद लोग निराश भी हुए हैं। दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी मॉडल आए, जो गेम चेंजर साबित हुए। इन्हीं में से एक आईफोन X है। अब ऐपल इस फोन iOS के नए वर्जन का सपोर्ट नहीं देगी। आइये जानते हैं कि यह फोन कैसे कई मामलों में बड़ा गेम चेंजर साबित हुआ।
आईफोन X के साथ पहली बार दिया गया नॉच और फेस ID
आईफोन X को ऐपल के CEO टिम कुक ने 12 सितंबर, 2017 में लॉन्च किया था। आज की तारीख में आईफोन 13 और आईफोन 14 के मुकाबले यह भले ही दिखने में पुराना लगे, लेकिन जब इसे लॉन्च किया गया था, उस समय आईफोन के इतिहास में इसे महत्वपूर्ण क्षण माना गया था। इस फोन में नॉच और फेस ID जैसे साथ कई ऐसे फीचर दिए गए थे, जो कंपनी के डिवाइसेस में पहली बार दिए गए थे।
माना गया था अगले दशक को परिभाषित करने वाला आईफोन
आईफोन X ने लॉन्चिंग के बाद लगभग 6 वर्ष का सफर पूरा किया। इसे आईफोन के अगले दशक को परिभाषित करने वाला माना गया था। यह पिछली 4 जनरेशन की तुलना में बिल्कुल नए लुक वाला आईफोन था। इसमें दिया गया फेस ID और नॉच इसके बाद लॉन्च होने वाले आईफोन मॉडल में भी इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि, अगले हफ्ते 12 सितंबर को ऐपल के नए आईफोन 15 सीरीज से नॉच को हटाया जा सकता है।
आईफोन 15 के साथ हमेशा के लिए हट सकती है नॉच
अब तक आई विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 15 लाइनअप में अब आईफोन X से लिए गए नॉच की जगह डायनामिक आइलैंड होगा। डायनमिक आइलैंड की शुरुआत आईफोन 14 सीरीज के साथ ही हो गई थी, लेकिन यह फीचर सिर्फ प्रीमियम कैटेगरी वाली 14 प्रो सीरीज में ही दिया जा रहा था। अब कहा जा रहा है कि आईफोन 15 सीरीज के शुरुआती मॉडल में भी डायनामिक आईलैंड वाली स्क्रीन दी जाएगी।
इस मामले में था पहला स्मार्टफोन
आईफोन X में पहली बार होम बटन को हटाकर जेस्चर आधारित नेविगेशन दिया गया। यह पहला आईफोन था, जिसमें OLED डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था। आईफोन X के साथ एक खासियत यह भी जुड़ी है कि लगभग 80,000 की कीमत पार करने वाला यह पहला स्मार्टफोन था। यह सबसे कम समय तक बिकने वाला आईफोन भी था। सितंबर, 2017 में घोषणा के 9 महीने बाद इसे बंद कर दिया गया था।
फैशन स्टेटमेंट बना था आईफोन X
आईफोन X से पहले तक ऐपल अपने आईफोन 6 और 6 प्लस सीरीज के बाद से 4 साल से एक ही डिजाइन का उपयोग कर रही थी। अपनी नई डिजाइन प्रोफाइल के साथ आईफोन X एक फैशन स्टेटमेंट बन गया था। इस फोन के लुक ने कई आईफोन यूजर्स को अपने पुराने आईफोन को अपग्रेड करने के लिए मजबूर किया। हालांकि, ऐपल ने जल्द ही इसे बंद कर इसकी जगह आईफोन XS और XS मैक्स जारी कर दिया।
फोन में दिया गया था वर्टिकल कैमरा डिजाइन
आईफोन X में एक स्टेनलेस स्टील फ्रेम था और यह 2 कलर ऑप्शन में पेश किया गया था। एक सिल्वर कलर, जिसमें चमकदार सफेद ग्लास बैक था और दूसरा स्पेस ग्रे कलर था। इसमें पहली बार एक वर्टिकल कैमरा डिजाइन दिया गया था, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया था। स्मार्टफोन की दुनिया में इसे एक नए दौर की शुरुआत करने के तौर पर देखा गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
ऐपल अब 12 सितंबर को वंडरलस्ट कार्यक्रम के जरिए आईफोन 15 सीरीज को पेश करने को तैयार है। इस आगामी आईफोन में भी बड़े बदलाव मिलने की उम्मीद है। आईफोन 15 में मिलने वाले सबसे बड़े और संभावित बदलाव में इसमें टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया जाना है। इसके वजन को हल्का करने के लिए इसमें टाइटेनियम फ्रेम दिया जा सकता है। आईफोन 15 सीरीज के साथ पहली बार पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है।