iOS 17 के साथ यूजर्स आईफोन के लाइव स्पीच पर सेट कर सकेंगे अपनी आवाज
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इस साल जून में आयोजित होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में iOS 17 को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले ऐपल की आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। नई रिपोर्ट्स के अनुसार, iOS 17 में पर्सनल वॉयस फीचर दिया जा सकता है, जो एक मशीन लर्निंग-आधारित फीचर है और यह यूजर के आईफोन को उसकी आवाज में बोलने की अनुमति देगा।
15 मिनट में आईफोन पर वॉयस सेटअप कर सकेंगे यूजर्स
ऐपल के अनुसार, पर्सनल वॉयस सेट करने के लिए यूजर्स को अपने आईफोन पर 15 मिनट का ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का एक रैंडम सेट पढ़ना होगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आईफोन की मशीन लर्निंग क्षमता यूजर के लिए एक वॉयस क्लोन बनाएंगी। क्लोनिंग प्रक्रिया पूरी होने पर यूजर्स लाइव स्पीच का उपयोग करते समय डिफॉल्ट रोबोटिक वॉयस के जगह पर अपनी खुद की आवाज का उपयोग कर सकेंगे।