
ऐपल बनी भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्यातक कंपनी, सैमसंग को पीछे छोड़ा
क्या है खबर?
सैमसंग को पछाड़कर ऐपल भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्यातक बन गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून तिमाही में भारत से कुल 1.2 करोड़ शिपमेंट के निर्यात में से ऐपल की बाजार हिस्सेदारी 49 प्रतिशत रही। सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 45 प्रतिशत रही।
खासतौर से पिछले वर्ष अप्रैल से जून के बीच भारतीय स्मार्टफोन निर्यात में आईफोन निर्माता कंपनी की हिस्सेदारी सिर्फ 9 प्रतिशत थी।
अब देखा जाए तो कुल निर्यात का लगभग आधा हिस्सा केवल ऐपल का है।
निर्यातक
ऐपल ने मांग को पूरा करने के लिए बढ़ाया उत्पादन
भारत में ऐपल अपनी 3 सप्लायर कंपनियों फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन के जरिए आईफोन का उत्पादन करती है।
ऐपल के इस बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय उसकी सप्लायर कंपनियों द्वारा उत्पादन में की गई उल्लेखनीय वृद्धि को दिया जा सकता है।
इसके उत्पादन में तेजी 2022 की दूसरी छमाही में शुरू हुई जब आईफोन 13 और आईफोन 14 का निर्माण शुरू हुआ।
ऐपल ने भारतीय बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने और निर्यात क्षमताओं को बढ़ाने पर फोकस किया।
फोकस
ऐपल के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने में PLI स्कीम की भूमिका
ऐपल का फोकस चीन से बाहर निकलने और भारत को अपना मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही भारत में आईपैड का निर्माण भी शुरू कर सकती है।
ऐपल की सभी तीनों सप्लायर कंपनियां फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए केंद्र की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम का भी हिस्सा हैं।
इसने देश में ऐपल के मैन्युफैक्चरिंग कार्यों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जानकारी
आईफोन 15 का भी भारत में हो रहा है उत्पादन
ऐपल के नए लॉन्च किए गए आईफोन 15 का निर्माण भी फॉक्सकॉन अपने चेन्नई प्लांट में कर रही है। आज 22 सितंबर से भारत निर्मित आईफोन 15 की बिक्री शुरू होगी। इसी प्लांट मे आईफोन 15 प्लस का उत्पादन भी शुरू हो सकता है।
वजह
सैमसंग का निर्यात क्यों गिरा?
भारत से स्मार्टफोन निर्यात के मामले में पिछले वर्ष अप्रैल से जून के बीच सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 84 फीसदी थी।
इस वर्ष इसी अप्रैल से जून तिमाही में सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी गिरकर 45 फीसदी रह गई।
विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत में कंपनी के कमजोर प्रदर्शन का कारण वियतनाम पर उसके बढ़ते फोकस को माना जा रहा है।
सैमसंग की सबसे बड़ी स्मार्टफोन फैक्ट्री उत्तरी वियतनाम में स्थित है।
निर्यात
प्रीमियम और सुपर प्रीमियम फोन बाजार में है ऐपल की मजबूत उपस्थिति
भारत में स्मार्टफोन निर्यात में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया है। इस वर्ष मार्च तिमाही में लगभग 1.3 करोड़ स्मार्टफोन निर्यात हुए। इसके बाद दूसरी तिमाही में निर्यात घटकर 1.2 करोड़ रह गया।
ऐपल वर्ष 2023 की पहली छमाही में वैल्यू के मामले में भारत के अग्रणी स्मार्टफोन निर्यातक के रूप में उभरा है।
दरअसल, प्रीमियम और सुपर प्रीमियम फोन बाजार में ऐपल की मजबूत उपस्थिति है, जबकि सैमसंग कई अलग-अलग कीमतों वाले स्मार्टफोन पेश करती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में सैमसंग और अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांडो के निर्यात में गिरावट के लिए वैश्विक मांग में गिरावट को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। अन्य कारकों में बढ़ती प्रतिस्पर्धा, उपभोक्ता की प्राथमिकता में बदलाव, बाजार के बदले रुझान को भी जिम्मेदार माना जा सकता है।