रिलायंस AGM: मुकेश अंबानी ने की AI मॉडल घोषणा, किया हर जगह AI देने का वादा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग आज हर सेक्टर में तेजी से बढ़ रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने आज कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में सभी डोमेन में AI- स्पेसिफिक AI मॉडल और सॉल्यूशन बनाने की योजना की घोषणा की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में अंबानी ने बताया कि भारत के लिए जियो के AI सॉल्यूशन भारतीय नागरिकों, व्यवसायों और सरकार के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
AI मॉडल को लेकर अंबानी ने क्या कहा?
अंबानी ने कहा, "भारत के पास पैमाना है। भारत के पास डाटा है। भारत के पास प्रतिभा है, लेकिन हमें AI-रेडी डिजिटल बुनियादी ढांचे की भी जरूरत है जो AI की विशाल कम्प्यूटेशनल मांगों को संभाल सके। हम 2,000 मेगावाट तक AI-रेडी कंप्यूटिंग क्षमता बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए AI प्रोडक्ट और सॉल्यूशन विकसित करने के लिए, जियो अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को बढ़ाएगी।
AI का अंबानी ने किया वादा
AGM संबोधन में अंबानी ने ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को लेकर कहा, "7 साल पहले, जियो ने हर किसी को, हर जगह ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का वादा किया था। हमने इसे पूरा किया है। आज जियो हर किसी को, हर जगह AI देने का वादा करता है और हम इसे भी पूरा करेंगे।" बता दें, अंबानी ने आज जियो एयरफाइबर के लॉन्च तारीख की भी घोषणा की है। एयरफाइबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।